BOKARO NEWS : हाथियों के झुंड ने 25 एकड़ में लगी धान की फसल को रौंदा

BOKARO NEWS : बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड की चरगी पंचायत के नवाखाप गांव व कोह पंचायत के बुढन गोड़ा गांव में हाथियों के झुंड ने 25 एकड़ में लगी धान व कुरथी की फसल को बर्बाद कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 12:34 AM

BOKARO NEWS : बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड की चरगी पंचायत के नवाखाप गांव व कोह पंचायत के बुढन गोड़ा गांव में हाथियों के झुंड ने 25 एकड़ में लगी धान व कुरथी की फसल को बर्बाद कर दिया. नवाखाप गांव के तीन दर्जन से ज्यादा किसानों की खेतों में लगी धान की फसल को हाथियों के झुंड ने खाकर और रौंद कर बर्बाद कर दिया. नवा खाप के प्रभावित किसानों ने बताया कि शुक्रवार की रात में 24 हाथियों का एक झुंड गोला वन क्षेत्र के रास्ते चरगी पंचायत के नउवा खाप स्थित डैम के पास पहुंचा और किसानों के जंगल के किनारे स्थित धान की खेतों में घुस कर धान की फसलों को बर्बाद कर दिया. किसानों ने कहा कि खेत में लगी धान की फसलों के उपज से उनका परिवार साल भर खाता था, लेकिन हाथियों ने उसे बर्बाद कर दिया. किसानों ने बताया कि नउवा खाप के तीन दर्जन से ज्यादा किसानों की करीब 20 एकड़ जमीन पर धान की फसल की थी. धान की बालियां भी निकल आयी थीं. वहीं पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कोह पंचायत के बुढन गोड़ा गांव में हाथियों के झुंड ने रविवार की अहले सुबह चार बजे हीरालाल मांझी, प्रकाश मांझी, बृजलाल मांझी व हीरालाल भोक्ता की करीब डेढ़ एकड जमीन पर लगी धान की फसल को खाकर व रौंद कर बर्बाद कर दिया. साथ ही अम्बा गड़ा नदी के पार हलधर मांझी, महेश मांझी व अरुण मांझी की धान व कुरथी की फसल को बर्बाद कर दिया. साथ ही गोला प्रखंड के सगातु बोरवा कोचा गांव में साढ़े तीन एकड़ खेत में लगी धान का फसल को बर्बाद कर दिया. फसल बर्बाद हो जाने से किसानों में मायूसी छा गयी है. आस-पास के लोगों में दहशत व्याप्त है. शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version