गोमिया : इधर, डीसी के निर्देश पर साड़म क्षेत्र को सुरक्षा और बचाव कार्य को लेकर दो जोन में बांट कर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जोन एक में साड़म पूर्वी व साड़म पश्चिमी पंचायत, होसिर व होसिर पूर्वी, बोकारो नदी के पास, संतोषी मंदिर के पास, बूटबरिया नहर, लालबांध, कृष्णा मंदिर, चैनाटांड़ से झिरकी तालाब, चटनियांबाग व आसपास के क्षेत्रों सहित देवीपुर क्षेत्र शामिल है.
जोन दो में तेनुघाट नंबर दो व तेनुघाट तीन नंबर है. तैनात पदाधिकारियों को कहा गया है कि यदि क्षेत्र में किसी व्यक्ति के बीमार होने की सूचना मिलती है तो तुरंत मेडिकल टीम को भेज कर इलाज कराएं. जविप्र दुकान के माध्यम से सभी योग्य लाभुकों को हर हाल में राशन उपलब्ध कराया जाये. जिनका राशन कार्ड नहीं है और गरीब है, उसे मुखिया के माध्यम से अनाज उपलब्ध कराएं. इसके लिए बेरमो एसडीएम एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी बोकारो को पर्यवेक्षण व अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है.