फुसरो. सरस्वती पूजा को लेकर बेरमो कोयलांचल में एक से बढ़ कर एक पूजा पंडाल बनाये गये हैं. करगली गेट स्थित रेलवे कॉलोनी में गोलगप्पे (गुपचुप) से सजाया गया पंडाल आकर्षण का केंद्र है. कॉलोनी के संजय बोस ने अपने आवास में अपनी भतीजी श्रेया, क्रेया सहित शीला बोस, अजय बोस और दोस्त परवेज अख्तर व पड़ोसी राहुल कुमार के सहयोग से यह पंडाल बनाया है. इसे बनाने में 21 दिनों का समय लगा है. इस पंडाल को बनाने में लगभग तीन हजार गुपचुप, प्लेट, दोना, पत्तल, कटोरी और मसालों का उपयोग किया गया है. लगभग 31 हजार रुपया खर्च आया है. पूजा के आयोजन में पूरा परिवार सहयोग करता है. संजय बोस ने बताया कि आठ साल से अलग-अलग थीम पर पंडाल बना कर मां सरस्वती की पूजा कर रहे हैं. पूर्व में बैलून, पापड़, सॉफ्टी कप, नारियल का छिलके, डिस्पोजल बोतल और दवा की शीशी, पत्थर, मिट्टी, ईंट, मार्वल टुकड़ा, आइना टुकड़ा, रिजेक्ट सीडी कैसेट, धूप लकड़ी आदि का इस्तेमाल कर पंडाल बना चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है