सदर अस्पताल में शुरू होगा हाई रिस्क प्रेगनेंसी वार्ड
सदर अस्पताल में शुरू होगा हाई रिस्क प्रेगनेंसी वार्ड
बोकारो. सदर अस्पताल बोकारो में हाई रिस्क प्रेगनेंसी वार्ड शुरू होगा. इसमें हाई ब्लड प्रेशर, लो ब्लड प्रेशर, हाई शुगर, लो शुगर सहित प्रसव के दौरान अन्य रिस्क वाली गर्भवतियों का प्रसव कराने के सारे इंतजाम होंगे. इसके लिए 10 बेड का एक अलग वार्ड बनाया जा रहा है. हाई रिस्क प्रेगनेंसी वार्ड के लिए एक गाइनोकोलॉजिस्ट, एक फिजिशियन और छह स्वास्थ्य कर्मियों की टीम होगी. इन सभी को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. अभी तक जिला के किसी सरकारी अस्पताल में हाई रिस्क प्रेगनेंसी वार्ड की सुविधा नहीं है. इस तरह की गर्भवती महिलाओं को रांची या धनबाद स्थित सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया जाता था. यह सरकार की योजना है. इससे गरीबों को फायदा मिलेगा. प्रसव के लिए आने वाली हाई रिस्क से जुड़ी महिलाओं को सुविधा मिलेगी. डॉ दिनेश कुमार, सिविल सर्जन, बोकारो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है