गोमिया. पलिहारी गुरुडीह पंचायत के लटकुटा बस्ती में सोमवार को हाइ वोल्ट बिजली तार गिरा और इसकी चपेट में आकर बेबी देवी (35 वर्ष) झुलस गयी. ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन कटाया और महिला को गोमिया के आर्डियर अस्पताल में भर्ती पहुंचाया. इधर, बिजली विभाग की लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोमिया स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और धरना पर बैठ गये. ग्रामीणों ने कहा कि जर्जर तार को बदलने की मांग कई साल से की जा रही थी. लेकिन विभाग ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया. धरना पर बैठे सीपीआइ के प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने कहा कि पूरे क्षेत्र में बिजली तार काफी जर्जर है और इस पर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. बाद में ग्रामीणों द्वारा विभाग के एसडीओ को एक मांग पत्र सौंपा कर जर्जर तार अविलंब बदलने, घायल महिला के इलाज का खर्च देने, लटकुटा बस्ती में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर देने व ट्रांसफार्मर में अर्थिंग लगाने की बात कही गयी. बिजली विभाग के एसडीओ कामेश्वर ठाकुर ने कहा कि तीन दिनों के भीतर लटकुटा बस्ती में जर्जर बिजली तार से संबंधित समस्या का निपटारा कर दिया जायेगा. घायल महिला के इलाज के लिए सहायता की जायेगी. इसके बाद धरना स्थगित किया गया. मौके पर पलिहारी गुरुडीह मुखिया सपना कुमारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, पूर्व उप मुखिया चंदन पासवान, पिंटू पासवान, रामनाथ यादव, नसीम अंसारी, मंजूर इलाही, रियासत अंसारी, वासुदेव यादव, पूनम देवी, संतोषी देवी, शारदा देवी, अनीता देवी, कंचन देवी, गीता देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
गांव में हाइवोल्ट तार गिरा, महिला झुलसी
गांव में हाइवोल्ट तार गिरा, महिला झुलसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement