खेतको में हिंदू समाज का किया गया गठन
खेतको में हिंदू समाज का किया गया गठन
बेरमो. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत खेतको पंचायत स्थित शिव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को पंचायत के हिंदू समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता व संचालन रामचंद्र यादव ने किया. वक्ताओं ने कहा कि खेतको में 20 वर्ष पूर्व हिंदू समाज नाम का संगठन संचालित था. उस समय समाज के लोगों को कोई समस्या होने पर निराकरण किया जाता था. संगठन के नहीं रहने के कारण लोग रास्ते से भटक रहे हैं और शिक्षा की घोर कमी हुई है. आपस मे ही लोग लड़ते हैं और जिसका लाभ बाहर के लोग उठाते हैं. मौके पर हिंदू समाज का गठन किया गया. इसमें संरक्षक सूरज नायक, अध्यक्ष कपिल नायक, सचिव रामचंद्र यादव सचिव, कोषाध्यक्ष आकाश कुमार नायक, उपाध्यक्ष अमित सिंह, सुरेश प्रसाद नायक, राजू यादव, नंदलाल यादव, कुंदा सिंह, उप सचिव प्यारेलाल रविदास, लालू नायक, महामंत्री अनिल कुमार शर्मा, संगठन मंत्री दुलारचंद सिंह चुना गया. गणमान्य लोगों ने कर्तव्य निभाने की शपथ दिलायी. मौके पर दीनदयाल यादव, महेंद्र शर्मा, अरुण कुमार नायक, केदार नायक, आनंद नायक, दिनेश नायक, संतोष नायक, टुनटुन यादव, मनोज ठाकुर, अरुण यादव, मुकेश नायक, पवन नायक, मन्नू ठाकुर, सन्नी ठाकुर, महेंद्र यादव, श्याम नायक, वीणा नायक, मोहन नायक, बाजु नायक, जग्गू नायक, हेमंत नायक, धर्मेंद्र नायक, संजय नायक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है