Bokaro News:हिंदू उत्थान मंच ने फुसरो में आक्रोश मार्च
Bokaro News:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार व मंदिरों में हमले के विरोध में हिंदू उत्थान मंच, बेरमो ने बेरमो पुराना बीडीओ ऑफिस फुसरो से जुलूस निकाला.
Bokaro News:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार व मंदिरों में हमले के विरोध में हिंदू उत्थान मंच, बेरमो ने बेरमो पुराना बीडीओ ऑफिस फुसरो से जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व पंकज कुमार पांडेय कर रहे थे. इस दौरान लोग हिंदू एकता जिंदाबाद, हिंदू घटा, देश बंटा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो आदि नारे लगा रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है. मंदिरों में हमले किये जा रहे हैं. हिंदू साधुओं की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसके विरोध में आक्रोश जुलूस निकाया जा रहा है. कहा कि दो माह से बांग्लादेश की यूनुस सरकार के नेतृत्व वहां हिंदुओं का नरसंहार व अत्याचार किया जा रहा है. मंदिरों पर हमला किया जा रहा है.
ये शामिल थे जुलूस में
जुलूस में अर्चना सिंह, वैभव चौरसिया, प्रदीप भारती, शंकर भदानी, मंचू सिंह, विनय बरनवाल, पिंकू गुप्ता, राम नरेश द्विवेदी, भरत वर्मा, रामू दिगार, जितेंद्र सिंह, विनोद चौरसिया, अमित सिंह, अजय गिरी, सजल गांगुली, विनय कुशवाहा, अनिल कुमार, सुशांत रायका, शंकर गोयल, पंकज कुमार मिश्रा, कैलाश ठाकुर, गोपी डे, मंजू बरनवाल सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
राष्ट्रपति के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
आक्रोश जुलूस में शामिल लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बेरमो प्रखंड कार्यालय में बीडीओ को राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया. राष्ट्रपति से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है