हाइवा मालिकों ने दूसरे दिन भी ठप रखी छाई ट्रांसपोर्टिंग

हाइवा मालिकों ने दूसरे दिन भी ठप रखी छाई ट्रांसपोर्टिंग

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 11:34 PM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के ऐश पौंड से छाई का उठाव शुक्रवार को दूसरे दिन भी हाइवा मालिकों ने ठप रखा. हाइवा मालिकों ने कहा कि छाई का उठाव करने वाली कंपनी रेफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड सहित अन्य दो कंपनियों द्वारा 21 जुलाई की वार्ता में तय बिंदुओं को लागू नहीं करने तथा तय रेट नहीं दिया जा रहा है. गुरुवार को उक्त कंपनियों ने लोकल हाइवा मालिकों को वार्ता में तय रेट नहीं देने तथा उन्हें लोडिंग स्लिप नहीं देने तथा कंपनी के हाइवा से ही छाई का उठाव करने की बात कहते हुए कार्य करना आरंभ कर दिया. शुक्रवार को थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने थाना में फिर से सभी को वार्ता के लिए बुलाया, परंतु सहमति नहीं बन पाने की स्थिति में छाई उठाव का कार्य आरंभ नहीं किया जा सका. गोविंदपुर सी मुखिया विकास सिंह, बी पंचायत के मुखिया चंद्रदेव घांसी, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, आजसू के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, जलेश्वर महतो सहित हाइवा मालिक सुरेश कुमार साव, जयप्रकाश साव, पशुपति सिंह, नंद किशोर सिंह आदि ने कहा कि जब तक तय रेट नहीं दिया जायेगा, छाई ट्रांसपोर्टिंग ठप रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version