Bokaro News : हाइवा मालिकों ने ठप की कोल ट्रांसपोर्टिंग
Bokaro News : हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन के बैनर तले हाइवा मालिकों ने शनिवार को सुभाषनगर डंपिंग में सीसीएल प्रबंधन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए खासमहल परियोजना की कोल ट्रांसपोर्टिंग अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दी.
फुसरो. हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन के बैनर तले हाइवा मालिकों ने शनिवार को सुभाषनगर डंपिंग में सीसीएल प्रबंधन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए खासमहल परियोजना की कोल ट्रांसपोर्टिंग अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दी. मुकेश सिंह ने कहा कि खासमहल प्रबंधन ने ग्रेड पांच की जगह ग्रेड फोर का कोयला लोड करने का आरोप लगाते हुए दस हाइवा को ब्लैकलिस्टेड किया है. जबकि गाड़ियों को कोयला लोड करने के लिए टोकन और गेट पास दिया जाता है. गड़बड़ी प्रबंधन व ट्रांसपोर्टर की मिलीभगत से होती है. परंतु मामला का उजागर होने पर प्रबंधन ने हाइवा को ब्लैक लिस्ट कर अपना और ट्रांसपोर्टर का बचाव किया है. इसे एसोसिएशन बर्दाश्त नहीं करेगा. अंशु राय ने कहा कि प्रबंधन व ट्रांसपोर्टर मिल कर हाइवा मालिकों का शोषण कर रहे हैं. मौके पर प्रदीप ठाकुर, फागु मांझी, टुनटुन कुमार, मुन्ना माइकल, सूरज कुमार, प्रमोद साव, विशाल कुमार, संजय कुमार, बिट्टू कुमार, अमित कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार, महेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
वार्ता के बाद आहूत चक्का जाम आंदोलन स्थगित
बोकारो थर्मल. विस्थापितों के साथ सीसीएल गोविंदपुर पीओ एके तिवारी की वार्ता पीओ कार्यालय में शनिवार को हुई. विस्थापितों को आउटसोर्सिंग कंपनी में रोजगार देने, पूर्व अधिग्रहित जमीन की मुआवजा राशि सरकारी खजाने से निकाल कर भुगतान करने, सीएसआर के तहत स्थानीय गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने आदि की मांगें रखी गयी. सकारात्मक वार्ता के बाद 20 जनवरी से परियोजना में किया जाने वाला चक्का जाम आंदोलन वापस ले लिया गया. वार्ता में संबिराज सिंह, विस्थापितों की ओर से बालेश्वर यादव, प्रफुल्ल ठाकुर, करीम अंसारी, सुरेंद्र घांसी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है