Bokaro News :पूर्व मंत्री बेबी देवी के आवास में होली मिलन, जमकर थिरके समर्थक
Bokaro News : पूर्व मंत्री बेबी देवी के आवास अलारगो, सिमराकुल्ही में होली मिलन समारोह झामुमो कार्यकर्ता जमकर होली गीतों पर थिरके.

होली मिलन समारोह में फगुआ गीतों पर झूमते झामुमो कार्यकर्ता. Bokaro News : पूर्व मंत्री बेबी देवी के आवास अलारगो, सिमराकुल्ही में होली मिलन समारोह झामुमो कार्यकर्ता जमकर होली गीतों पर थिरके. Bokaro News : पूर्व मंत्री बेबी देवी व झामुमो नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू ने गुरुवार को अलारगो गांव के सिमराकुल्ही शिव मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण व झामुमो कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. अखिलेश महतो ने कहा कि सभी को होली की बधाई दी. समारोह में दोपहर से देर शाम तक फगुआ गीतों पर लोग झूमते रहे. लोगों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया. चिरुडीह व भंडारीदह की कीर्तन मंडली के कलाकारों ने फगुआ गीतों से लोगों को झुमाया. कार्यक्रम में झामुमो के वरीय नेता मदन मोहन अग्रवाल, यदु महतो, जयनारायण महतो, जगदीश पांडेय, समाजसेवी दौलत महतो, पूर्व मुखिया गौरीशंकर महतो, नकुल महतो, भुनेश्वर महतो, प्रदीप महतो, दिवाकर महतो, प्रभाकर महतो, राजकेश्वर गिरि, भरत ओझा, शशिकांत पांडेय, अनिल महतो, महेंद्र महतो, गुलेश्वर महतो, विजय गिरि, रंजीत गिरि, अभिषेक गिरि आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है