बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के एग्जीक्यूटिव्स को घरेलू फर्नीचर, फर्निशिंग व उपकरण खरीदने के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी. सेल ने अपने कर्मचारियों के लिए फर्नीचर व फर्निशिंग योजना में संशोधन किया है. इसके तहत एग्जीक्यूटिव्स को घरेलू फर्नीचर, फर्निशिंग व उपकरण खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी.
वस्तुओं की खरीद डिजिटल भुगतान से होनी चाहिए :
सेल प्रबंधन की ओर से संबंधित सर्कुलर जारी कर दिया गया है. योजना के तहत अधिकतम खरीद सीमा ग्रेड के अनुसार निर्धारित की गयी है. एग्जीक्यूटिव्स सेवाकाल के दौरान ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड से आवेदन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. वस्तुओं की खरीद कंपनी के नाम से अधिकृत डीलरों/दुकानों से डिजिटल भुगतान के माध्यम से की जानी चाहिए.कंपनी को वस्तुओं की भौतिक जांच का अधिकार :
सेल के सर्कुलर के अनुसार अग्रिम राशि लेने पर दो महीने के भीतर बिल जमा करना होगा. नकद रसीद/वाउचर जमा करने के बाद वस्तुओं को नहीं बदला जा सकेगा. कंपनी को वस्तुओं के भौतिक सत्यापन का अधिकार होगा. आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार इस योजना पर आयकर लागू होगा. चेयरमैन-सेल को इस योजना को संशोधित और समीक्षा करने का अधिकार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है