बोकारो में 22 नवंबर से फिर शुरू होगी होमगार्ड की बहाली, 15000 से अधिक अभ्यर्थियों ने दिए आवेदन

जिले में 553 पद पर बहाली को लेकर करीब 15000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. ग्रामीण होमगार्ड जवान का पद 320 है. इसमें महिला 157 व पुरुष 163 है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2023 1:59 PM
an image
  • 553 होमगार्ड की भर्ती के लिए लगभग 15000 से अधिक अभ्यर्थियों ने दिया है आवेदन

प्रतिनिधि, बोकारो : कई बार स्थगित होने के बाद अब 22 नवंबर से फिर से बोकारो में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू होगी. बहाली प्रक्रिया मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम, बोकारो में होगी. आपको बताते चलें कि जिले में 553 पद पर बहाली को लेकर करीब 15000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. ग्रामीण होमगार्ड जवान का पद 320 है. इसमें महिला 157 व पुरुष 163 है. वहीं, ग्रामीण होमगार्ड जवान का पद 233 हैं. इसमें महिला 116 व पुरुष 117 हैं. जिला समादेष्टा रवि कुमार कुजूर ने बताया कि बोकारो जिला के गृह रक्षकों के नव-नामांकन के लिए शारीरिक व लिखित जांच परीक्षा अब 22 नवंबर से शुरू हो रही है. बताया कि मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम, बोकारो में उपलब्ध नहीं होने के स्थिति में क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर-4 आयोजित की जायेगी. कहा कि सभी अभ्यर्थियों का बहाली प्रक्रिया प्रखंडवार होगा. कहा कि इस बार ससमय और चरणबद्ध तरीके से प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

प्रखंडवार बहाली प्रक्रिया की तिथि

22 नवंबर को नावाडीह (सभी पुरुष व महिला), 23 को गोमिया (सभी पुरुष), 24 को चास ( पुरुष, क्रमांक – 1001 से महिला क्रमांक 11500), 28 को चास ( पुरुष, क्रमांक – 11501 से महिला क्रमांक 13474), 29 को बेरमो (सभी पुरुष, महिला), गोमिया व चंदनकियारी (सभी महिला), 30 नवंबर को चंदनकियारी (सभी पुरुष), एक दिसंबर को पेटरवार (सभी पुरुष व महिला), दो दिसंबर को (सभी पुरुष व महिला), चार दिसंबर को गैर तकनीकी शहरी (पुरुष-10001 व महिला-11500), पांच दिसंबर को गैर तकनीकी शहरी (पुरुष-11501 व महिला-13654), छह दिसंबर को तकनीकी शहरी (सभी पुरुष व सभी महिला) व सात दिसंबर को कमसार (सभी पुरुष व सभी महिला).

Also Read: बोकारो : अब सरकारी अस्पतालों में मिलेंगे आयुर्वेद, होम्योपैथिक, यूनानी व योग के चिकित्सक

Exit mobile version