बोकारो में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया में युवाओं का दिखा उत्साह, एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा

अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किया गया है. 22 सितंबर को कसमार प्रखंड से बहाली प्रक्रिया में महिला पुरुष अभ्यर्थी शामिल होंगे. गृह रक्षकों के भर्ती में नामांकन के लिए 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए सुरक्षित किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2023 10:21 AM
an image

बोकारो जिले में गुरुवार से होमगार्ड जवानों की बहाली प्रक्रिया सेक्टर-04 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में शुरू हो गयी. पहले दिन जारीडीह प्रखंड के एक हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए. स्टेडियम में सुबह अभ्यर्थियों का मिलान किया गया. इसके बाद दौड़ हुई. जमीन गीला रहने के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी हुई. कई असफल हो गये. दौड़ के बाद ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक हुई. अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा भी ली गयी. देर शाम तक प्रक्रिया जारी थी. होमगार्ड की बहाली में बोकारो जिले में मैराथन दौड़ में इस्तेमाल किए जाने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हो तो उसे पकड़ा जा सकें. बहाली प्रक्रिया डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक की निगरानी में किया जा रहा है.

आज कसमार के अभ्यर्थी होंगे शामिल

बताते चलें कि सभी प्रखंड के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किया गया है. 22 सितंबर को कसमार प्रखंड से बहाली प्रक्रिया में महिला पुरुष अभ्यर्थी शामिल होंगे. गृह रक्षकों के भर्ती में नामांकन के लिए 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए सुरक्षित किये गये हैं. इनमें कुल 553 पदों में 280 पद पुरुष के लिए और 273 पद महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं. जिसके लिए 15 हजार से अधिक अभ्यर्थी ने आवेदन किया है. जिले के युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है. जिससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा. बड़ी संख्या में युवा हिस्सा ले रहे है.

पांच महिला अभ्यर्थियों ने लगाया आरोप

कुछ अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि बहाली में दौड़ के दौरान पहले एक्सीलेंट करार दिया गया. हाथ में दो मोहर लगाकर पुष्टि हुई. कई जगह हस्ताक्षर कराया गया. ऊंची कूद के लिए तैयार रहने को कहा गया. फिर, अचानक से बहाली प्रक्रिया से बाहर निकाल दिया गया. ऐसा आरोप पांच महिला अभ्यर्थियों ने लगाया है. जरीडीह प्रखंड के जगासूर गांव की निवासी नमिता कुमारी, बहादुरपुर निवासी इशा कुमारी, बहादुरपुर निवासी दीपा सिंह, खुंटरी निवासी ऋतु कुमारी व जैनामोड़ निवासी कुंती कुमारी ने बताया : दौड़ के दौरान तीन राउंड पूरा करने के बाद तैनात होमगार्ड कर्मियों ने बीच दौड़ से बाहर निकाल दिया गया. कहा गया कि उनलोगों की दौड़ पूरा हो गयी है. सभी एक्सलेंट आयी हैं. इसके बाद कई जगह हस्ताक्षर कराया गया. फिर अचानक से कहा गया कि आपलोगों ने दौड़ पूरा नहीं की है. जबकि, दौड़ पूरा करने के लिए उनके पास तीन मिनट तक का समय शेष बचा था.

आरोप गलत

होमगार्ड के कमांडेंट रवि कुजूर ने कहा : बहाली में तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. चिप के जरिये दौड़ राउंड की गिनती हो रही है. आराेप गलत है. कंपनी कमांडर माजिद आलम ने बताया : महिला अभ्यर्थियों ने दौड़ पूरा नहीं की थी. चिप रीड करने के बाद उनलोगों की सच्चाई सामने आयी. हर काम नियम सम्मत हो रहा है.

निष्पक्ष रूप से युवाओं की होगी नियुक्ति : डीसी

दौड़ में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को चिप लगा हुआ नंबर अलॉट किया जा रहा है. जो दौड़ के दौरान चार जगह से सेंसर से होकर गुजरते हैं और उनकी टाइमिंग पूरी तरह से रिकार्ड किया जा रहा है. बहाली को लेकर डीसी और एसपी ने कहा कि इस बहाली में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो और पूरी सावधानी से और पूरे निष्पक्ष रूप से युवाओं की नियुक्ति होमगार्ड में की जा सके. वहीं, होमगार्ड जिला समादेष्टा रवि कुजूर ने बताया कि सफलतापूर्वक बहाली प्रक्रिया शुरु की गयी है. समय पर और चरणबद्ध तरीके से प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

Also Read: बोकारो के ऊपरघाट में हाथियों के झुंड ने 18 घरों को किया क्षतिग्रस्त, चट कर गये अनाज

निगरानी के लिए एसडीएम, डीएसपी व मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त

निगरानी के लिए चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावतऔर मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं, मजिस्ट्रेट के रूप में सत्यबाला सिन्हा शामिल हैं. बहाली प्रक्रिया में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. बहाली में सभी प्रकार की परीक्षाओं से होकर अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ रहा है. पूरे स्टेडियम में सीसीटीवी कैमरा और वीडियोग्राफी करायी जा रही है.

Exit mobile version