Loading election data...

पुलिसकर्मियों की तरह वेतन मिलने पर होमगार्ड जवानों ने मनाया जश्न

होमगार्ड जवानों ने शहर में रैली निकाली, एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाई खिलायी

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 12:41 AM

प्रतिनिधि, बोकारो.

राज्य सरकार ने होमगार्ड जवानों को पुलिसकर्मियों की तरह ही वेतन देने संबंधी आदेश जारी कर दिया है. इसी खुशी में बोकारो के होमगार्ड जवानों ने रविवार को शहर में रैली निकाली. इस दौरान जवानों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाई खिलायी. साथ ही जमकर नाचे और आतिशबाजी भी की. होमगार्ड जवानों ने सेक्टर-04 मजदूर मैदान से बाजा के साथ रैली की शुरुआत की. यह रैली सिटी सेंटर सेक्टर-04 होकर नया मोड़ पहुंची. झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिए शन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी ने बताया कि पुलिस कर्मियों की तरह ही कर्तव्य भत्ता दिये जाने का आदेश राज्य सरकार ने जारी कर दिया है. अब 1088 रुपये दैनिक कर्तव्य भत्ता मिलेगा. वहीं प्रदेश सचिव राजीव तिवारी ने सभी जवानों को बधाई दी है. महिला होमगार्ड चिंता कुमारी, धर्मशीला कुमारी, गीता, ममता ने कहा कि होमगार्ड जवानों को रक्षाबंधन का उपहार मिला है. रैली में जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार द्विवेदी, संजय कुमार, वर्षकार पांडेय, उपेंद्र सिंह, राजेश सिंह, मो मुख्तार, अमित कुमार, सरोज कुमार, संजीव भट्ट, आशुतोष, रंजीत, विजय आदि होमगार्ड जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version