फुसरो. भीम आर्मी ( भारत एकता मिशन) के बैनर तले विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने शनिवार को बैंक मोड़ फुसरो में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इसमें कांग्रेस, सीपीआइ, बसपा आदि के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल थे. भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष गोवर्धन रविदास ने कहा कि बाबा आंबेडकर के बारे में 17 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री के द्वारा की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेंगे. आज वह गृह मंत्री बने हुए हैं तो वह भी बाबा आंबेडकर के लिखित संविधान के तहत हैं. चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बना है तो यह भी उसी संविधान की देन है. केंद्रीय मंत्री माफी मांगे. कांग्रेस के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया ने राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री ने बाबा आंबेडकर का अपमान किया है. पुतला दहन से पूर्व पुराना बीडीओ ऑफिस से जुलूस निकाला गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री के विरोध में नारेबाजी की गयी. मौके पर जवाहरलाल यादव, खेमलाल महतो, मेघु दिगार, नकुल रविदास, शशि कुमार, पिंटू रविदास, धरम घांसी, अशोक कुमार भुईया, चंदन कुमार दास, दीपक रविदास, गणेश रविदास, शैलेश नायक, राजेश नायक, नितीश कुमार, बिट्टू कुमार, कैलाश महतो, फूलचंद रविदास, कृष्ण कुमार चांडक, श्यामल कुमार सरकार, बृज बिहारी पांडेय, शिवनंदन चौहान, सुबोध सिंह पवार, उत्तम सिंह, राजेश्वर सिंह, हरेंद्र सिंह, मुरारी सिंह, परवेज अख्तर, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, श्रीकांत मिश्रा, ललन रवानी, साधु बाउरी, संतोष सिंह, सलीम जावेद, रेहाना राज, पम्मी सिंह, जितेंद्र सिंह, मो रईस, पवन शर्मा, शंकर बेसरा आदि मौजूद थे.
इस्तीफे की मांग
गांधीनगर.
सीपीएम बेरमो लोकल कमेटी की ओर से जरीडीह अब्दुल हमीद चौक में गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया. जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री ने संविधान निर्माता का अपमान किया है. उन्हें पद से नहीं हटाया गया तो सड़क से सदन तक की लड़ाई होगी. जिला सदस्य एसबी सिंह दिनकर व अंचल सचिव मनोज पासवान ने कहा कि यह पूरे भारत का अपमान है. मौके पर जिप सदस्य विजय कुमार भोई, श्याम नारायण सतनामी, शिव शंकर तांती, निजाम अंसारी, मो अशरफ, कमलेश गुप्ता, दिना निषाद, मन्नू, अरमान, कर्मा रविदास, नवल खान, अफरोज आलम, चंद्रिका निषाद, मल्लू अंसारी थे. चंद्रपुरा. झामुमो ने निमियांमोड़ में अमित शाह का पुतला दहन किया गया. इससे पहले केंद्रीय सदस्य मो समीद के नेतृत्व में थाना मैदान से जुलूस निकाला गया. मौके पर झामुमो सहित विभिन्न पार्टियों के यदू महतो, नकुल महतो, शादाब अफजल, सुभाष महतो, जगन्नाथ महतो, मो. मंजूर, प्रेम मांझी, विजय सिंह, अजय महतो, जगदीश महतो, जमाल कुरैशी, महादेव राम, प्रदीप महतो, संजय हेंब्रम, अनिल वर्मा, मो जुनैद, बादल राम, खुर्शीद आलम, मो. सनाउल्लाह, विष्णुदयाल राम, शेखर, शहाबुद्दीन, उमेश राम, बोढ़न यादव, जंग बहादुर यादव, हृदया देवी, वीरेंद्र यादव, आदि थे. झामुमो और झारखंड श्रमिक संघ बेरमो प्रखंड समिति द्वारा अब्दुल हमीद चौक जरीडीह मोड़ के समीप गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया. मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश श्रीवास्तव, झामुमो महिला मोर्चा की जिला कोषाध्यक्ष बबीता देवी, प्रखंड उपाध्यक्ष रीता देवी, पूजा मुर्मू ,सुमित रवानी, गणेश सतनामी, गजेंद्र शर्मा, अभय तांती, मोंटी कश्यप, अजीत सिंह, देवेंद्र रविदास, मुकेश रविदास, हनीफ अंसारी, अस्मत अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है