कसमार. कसमार स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को विद्यार्थियों के बीच सामान समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान जैक की ओर से आयोजित मैट्रिक एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इसके तहत 20वीं बोर्ड के स्कूल टॉपर शिवम मुखर्जी व रूपेश कुमार महतो तथा द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले क्रमशः रवि कुमार महतो व गौतम कुमार महतो के अलावा 12वीं कला संकाय में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले यासमीन परवीन, पायल कुमारी एवं रवि महली तथा विज्ञान संकाय में क्रमशः वीणा कुमारी नावेदउल हसन और बेबी कुमारी को विद्यालय परिवार के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया. प्राचार्य फारुख अंसारी ने कहा कि इस विद्यालय का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है. हर वर्ष विद्यार्थियों ने परीक्षा में बेहतर परिणाम लाकर विद्यालय व अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है. मौके पर शिक्षक डॉ रंजीत कुमार झा, रामबाबू शुक्ल, अवनीश कुमार झा, महाकांत झा, अशोक रजवार, धनंजय कुमार, सुजाता कुमारी, प्रशांत ओझा, अमित कुमार, खुर्शीद रजा, सुशीला कुमारी, अजय कुमार दुबे, रितेश कुमार महथा, नितेश कुमार, सनी शरण, रिशु कुमार, दिनेश कुमार महथा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है