Loading election data...

सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित

l0वीं व 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चे किये गये सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 11:58 PM

बोकारो. सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा 10वीं के प्रिंसी कुमारी व जय किशोर, कक्षा 12 वीं रवि शंकर पंडित व निर्जला कुमारी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्राचार्य सुमित कुमार व उप प्राचार्या पूनम सिंह ने बधाई दी. मौके पर पटेल सेवा संघ के महासचिव मुरली मनोहर, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष नंद कुमार सिंह, सचिव प्रवीण कुमार, उपसचिव आरपी सिंह, लोकेश महतो, सुभाष प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

आदर्श विद्या मंदिर में विद्यार्थी किये गये सम्मानित

आदर्श विद्या मंदिर चास में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कक्षा 10वीं व 12 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष डॉ रतन केजरीवाल, उपाध्यक्ष अशोक जगनानी, सचिव विकास अग्रवाल, सहसचिव मनोज मानकसिया, स्कूल प्रबंधन समिति सचिव जय प्रकाश तापड़िया, सहसचिव राज केजरीवाल, प्रदीप अग्रवाल, प्राचार्य रणजीत कुमार आदि मौजूद थे.

दयानंद आदर्श विद्यालय : शत-प्रतिशत बच्चों ने पायी सफलता

दयानंद आदर्श विद्यालय, कोरिया (चंदनकियारी) के बच्चों ने सीबीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की. शत-प्रतिशत बच्चे परीक्षा में सफल हुए. अभिषेक गोरांई 96 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉपर बना. प्राची कुमारी 94.20, पूर्णिमा भारत 93.80, अभिजीत कुमार 93, अनामिका कुमारी 92.20, कृष्ण कुमार सिंह 91.80, रितिक कुमार 91.40, अभिषेक झा 91, भाष्कर कुमार 90.60 व खुशबू कुमारी को 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. निदेशक एसके मिश्रा ने बताया कि 10 विद्यार्थी को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिला, वहीं 34 विद्यार्थी को 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिला. सुबोध कुमार दत्ता, विकास चंद्र ओझा व सत्येंद्र चंद्र ओझा ने बच्चों की सफलता पर बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version