होसिर का महतू तालाब मैदान में तब्दील
होसिर का महतू तालाब मैदान में तब्दील
ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर पूर्वी पंचायत मे होसिर रथटांड़ के समीप सरकारी बांध महतू तालाब जीर्णोद्धार नहीं होने के कारण मैदान में तब्दील हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पहले इस तालाब में काफी पानी रहता था. सरकारी डाक हुआ करता था. मछली पालन होता था. तालाब के जीर्णोद्धार के लिए कई बार संबंधित विभाग को आवेदन दिया गया. स्थानीय विधायक से भी मांग की गयी. लेकिन मांग पूरी नहीं हुई. होसिर रथटांड़ निवासी माले नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव, उप मुखिया रंजीत साव, झरी यादव, तिलेश्वर यादव सहित अन्य स्थानीय लोगों ने तालाब जीर्णोद्धार कराने की मांग उपायुक्त से की है.