कसमार.
कसमार प्रखंड के सिंहपुर निवासी लालमोहन महतो (पिता स्व. रूपम महतो) के घर में रविवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना दोपहर 12:30 बजे की है. इसमें श्री महतो के खपरैल का घर जलकर राख हो गया. घर के अंदर रखा अनाज (धान, चावल) समेत अन्य घरेलू सामान नष्ट हो गये. दूसरे गांव में गये थे परिजन : बताया जाता है कि लालमोहन महतो के घर सभी सदस्य किसी काम से दूसरे गांव में गये थे. लोगों ने घर से धुआं उठते देख शोर मचाया तो आसपास के लोग जुटे और बाल्टी, मग व डेगची के सहारे कुएं से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक घंटे के अंदर घर के अंदर रखा चावल, धान, दाल, सब्जी, बिस्तर, बक्सा, कपड़ा, चांदी के जेवर समेत लगभग 70 हजार की संपत्ति जल गयी. ग्रामीणों की सूचना के तुरंत बाद स्थानीय पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार महतो समेत अन्य प्रतिनिधि पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए इसकी तत्काल सूचना कसमार अंचल कार्यालय को देकर अगलगी की क्षतिपूर्ति मुआवजा के लिए राहत देने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है