15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: बोकारो एयरपोर्ट उड़ान के लिए है कितना तैयार? ये है लेटेस्ट अपडेट

बोकारो एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने को लेकर बोकारो इस्पात प्रबंधन के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटीऑफ इंडिया का एमओयू जनवरी माह को दोबारा हुआ था. इसके बाद से ही लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, लेकिन पेड़ों की कटाई का काम पूरा नहीं होने के कारण प्रक्रिया धीमी हो गयी थी.

बोकारो. बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान संबंधित लंबित मामलों के निराकरण के लिए 12 जून को उच्च स्तरीय बैठक होगी. सेक्टर 01 स्थित बोकारो परिसदन में मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी. बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी बोकारो जिला प्रशासन, बोकारो इस्पात प्रबंधन के पदाधिकारी व बोकारो विधायक बिरंची नारायण शामिल होंगे.

आपको बता दें कि बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने एयरपोर्ट से उड़ान संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए शीतकालीन सत्र (दिसंबर-2022) में सदन में सवाल उठाया था. इसके बाद मंत्री आलमगीर आलम ने बैठक कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था. इसके बाद बोकारो विधायक ने मंत्री को पत्र लिखा. आठ जून को मंत्री से फोन पर बात भी की थी. बोकारो विधायक श्री नारायण की लगातार पहल के बाद अंतत: बैठक रही है.

बोकारो एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने को लेकर बोकारो इस्पात प्रबंधन के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का एमओयू जनवरी माह को दोबारा हुआ था. इसके बाद से ही लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, लेकिन पेड़ों की कटाई का काम पूरा नहीं होने के कारण प्रक्रिया धीमी हो गयी थी. बोकारो एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने को लेकर पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है. फिलहाल एयरपोर्ट परिसर पर मेडिकल एयर एंबुलेंस व चार्टर्ड प्लेन के उतरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन कॉमर्शियल विमान सेवा के लिए लाइसेंस सहित अन्य गाइडलाइन पर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के हरी झंडी का इंतजार है.

बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान की दिशा में सबसे बड़ी बाधा मौजूदा समय में बूचड़खाना है. एयरपोर्ट के पश्चिम की ओर मौजूद दुंदीबाद बाजार साइड में मौजूद बूचड़खाना को हटाना अनिवार्य है. बूचड़खाना के कारण परिंदों का जमघट लगा रहता है. यह हवाई जहाज की उड़ान में सुरक्षा दृष्टिकोण से सही नहीं माना जाता है. माना जा रहा है कि 12 जून को होने वाली बैठक में इन सभी मसलों का समाधान निकाला जायेगा और उड़ान संबंधित प्रक्रिया पूरी होगी. समस्या समाप्त होने के बाद डीजीसीआइ का दौरा होगा. कुछ महीनों में उड़ान संभव होगा.

बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि पहले एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए हर संभव कोशिश की, नतीजा निर्माण हो सका. अब उड़ान के लिए हर तरीके से प्रयास किया जा रहा है. शीतकालीन सत्र में इस संबंध में सवाल किया था. कई दौर की वार्ता हुई है. उम्मीद है बैठक में रास्ता निकलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें