हावड़ा बोकारो एक्सप्रेस कई दिनों से चल रही विलंब से, यात्री परेशान
भीषण गर्मी में लोगों को ससमय अपनी गंतव्य स्थान पर पंहुचने में परेशानी होती है
चंदनकियारी. हावड़ा बोकारो रांची एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18013 विगत कई दिनों से विलंब से चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. रविवार को उक्त ट्रेन दो घंटे व सोमवार को चार घंटे विलंब से पहुंची. यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में परेशान होना पड़ा. वहीं मंगलवार को हावड़ा बोकारो रांची एक्सप्रेस छह घंटे विलंब से पहुंची. भोजूडीह स्टेशन अपनी निर्धारित समय सुबह 6.46 के बजाय 12.17 में पहुंची व 12.26 में खुली, शिवबाबूडीह स्टेशन पर 6.56 के बजाय 12.31 पर पहुंची व 12.36 पर खुली. इसी प्रकार बोकारो स्टेशन पर यह गाड़ी 8.50 के बजाय दो बजे पहुंची. इस तरह स्टेशनों पर यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा. शिवबाबूडीह स्टेशन में ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री रमेश यादव, विक्की रजवार, पवन दास, मालती देवी ने बताया कि रेल प्रशासन को ट्रेनों की समय सारणी पर ध्यान देने चाहिए. इस तरह लेट-लतीफे होने से यात्रियों को कई तरह की समस्या से जूझना पड़ता है. भीषण गर्मी में लोगों को ससमय अपनी गंतव्य स्थान पर पंहुचने में परेशानी होती है. इस ट्रेन से आसपास गांवों के लोगों को रांची आने-जाने की सुगम साधन है. बिरसा पुल बंद होने से यात्री बस चलना कम हो गया है. जिससे लोगों को परेशानी और बढ़ गयी है. यह ट्रेन कई दिनों से अपनी निर्धारित समय से विलंब से चल रही है. अन्य यात्रियों भी इस ट्रेन के विलंब से परेशान दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है