Bokaro News : बोकाराे के ऋतिक का सीए की परीक्षा में देश में 48वां रैंक

Bokaro News : चिन्मय विद्यालय बोकारो से 2019 में वाणिज्य में 95.8 अंक के साथ पास किया था 12वीं बोर्ड

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 1:26 AM
an image

Bokaro News : बोकाराे के ऋतिक जैन ने अपने पहले ही प्रयास में चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में ऑल इंडिया 48वां रैंक हासिल किया है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने सीए का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किया. चास-सोलागीडीह निवासी ऋतिक ने 2019 में चिन्मय विद्यालय से 12वीं पास किया था. उसने 10वीं बोर्ड की परीक्षा श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल-सेक्टर पांच से उत्तीर्ण की. 12वीं करने के बाद आगे की पढ़ाई कोलकाता के सेंट जेवियर कॉलेज से पूरी की. ऋतिक की सफलता पर चिन्मय विद्यालय बोकारो के प्राचार्य सूरज शर्मा व सचिव महेश त्रिपाठी सहित श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल-सेक्टर पांच की प्राचार्या पी शैलजा जय कुमार ने उन्हें बधाई दी.

पिता के निधन के बाद मामा सुभाष कुमार चौड़डिया ने किया सहयोग :

ऋतिक ने बताया : पिता प्रदीप बैद्य के देहांत के बाद उनके मामा सुभाष कुमार चौड़डिया उर्फ राजा जैन ने पूरा सहयोग किया. ऋतिक ने सफलता का श्रेय मां प्रेम बैद, मामा राजा जैन सहित परिवार वालों को दिया. ऋतिक जैन कहा : सीएस की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को मदद करेंगे. कहा : कड़ी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है. पांच साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें सफलता मिली है.

बेहतर झारखंड के सदस्य ने ऋतिक को पौधा देकर किया सम्मानित :

बेहतर झारखंड के संस्थापक विवेक सिंह ने ऋतिक के घर जाकर उनको और पूरे परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी. पौधा देकर ऋतिक को सम्मानित किया. मौके पर सुभाष कुमार चौड़डिया (मामा), अल्का चौड़डिया (मामी), रेणु देवी चौड़डिया, सिद्धार्थ जैन (बड़े भाई), आदित्य जैन, प्रतीक कुमार बैद, आकृति जैन (बहन) बेहतर झारखंड टीम के लाल बाबू सिंह, अजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version