Jharkhand: बोकारो के गोमिया प्रखंड कार्यलय में कर्मचारियों की भारी कमी, विकास का कामकाज हो रहा प्रभावित
बोकारो के गोमिया प्रखंड में विकास का कामकाज प्रभावित हो रहा है. इसकी वजह है कर्मचारियों व अधिकारियों की कमी. जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़े मामलों के निबटारे के लिए आये आवेदन भी कई दिनों से पेंडिंग पड़ा है.
बोकारो: बोकारो के गोमिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कर्मचारियों की भारी कमी है. जिसके चलते कार्यालय का कामकाज प्रभावित हो रहा है. प्रखंड के प्रधान सहायक का पद दो माह से रिक्त है. जो कि 31 जुलाई 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे.
उसी प्रकार प्रखंड में कृषि पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, प्रसार पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारी का कार्य भी अतिरिक्त प्रभार पर चल रहा है. इसके अलावा पंचायत सेवक एवं जन सेवक की भी भारी कमी है. आपको बता दें कि प्रखंड में मात्र छः पंचायत सेवक है. और सभी को चार से पांच पंचायतों का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ है जिससे पंचायतों के कामकाज के संचालन में काफी परेशानियां आ रही हैं.
जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़े मामलों के निबटारे के लिए आये आवेदन भी कई दिनों से पेंडिंग पड़ा है. गोमिया अंचल कार्यालय में प्रधान सहायक एवं सहायक कर्मियों, अंचल निरीक्षक का कार्य करीब दो-तीन वर्षों से अतिरिक्त प्रभार से चलाया जा रहा है. हल्का कर्मचारियों के कमी के कारण एक हल्का कर्मचारी को 3-4 हल्का का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
इस संबंध में जब अंचलाधिकारी सदींप अनुराग टोपनो से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की कमी के संबंध में जिला प्रसासन को अवगत करा दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी कार्यालय का कामकाज सुचारू रूप से चल रहा है.
वहीं बीडीओ कपिल कुमार ने कहा है कि रिक्त पद पर कामकाज अतिरिक्त प्रभार से चल रहा है. कई बार जिला प्रसासन की मदद से भी प्रखंड में चल रहे विकास के कार्यों को गति देने का काम किया जाता है, ताकि विकास के कार्यो के संचालन में किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न न हों.
इधर भाकपा माले गोमिया के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए उपायुक्त बोकारो के अलावा मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेज रिक्त पड़े कर्मचारियों के पदस्थापन करने की मांग की है.
रिपोर्ट- नागेश्वर कुमार