24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : मानव जीवन ईश्वर का प्रसाद है, अहंकार पतन का कारण : विज्ञान देव जी महाराज

BOKARO NEWS : विहंगम योग संत समाज की स्थापना दिवस का शताब्दी समारोह महोत्सव को लेकर निकली राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा के पहुंचने पर गांधीनगर सत्संग का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, गांधीनगर.

विहंगम योग संत समाज की स्थापना दिवस का शताब्दी समारोह महोत्सव एवं 25000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ को लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकली राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा के बेरमो पहुंचने पर गांधीनगर दुर्गा मंदिर में गुरुवार को सत्संग एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान, प्रयागराज के सद्गुरु उत्तराधिकारी संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि बेरमो विहंगम योग के साधकों की भूमि रही है. बोकारो थर्मल से ही वर्ष 2008 में सर्वप्रथम पांच दिवसीय स्वर्वेद कथा का आयोजन शुरू हुआ था. कहा कि यज्ञ ब्रह्मांड की नदी है, ऊर्जा का केंद्र है. हमारे कल्याण के लिए यह गतिमान है. कहा कि सभी कुछ व्यवस्था मूलक है. ईश्वर की समस्त शक्तियां हमारी सेवा में लगी हैं. पृथ्वी जल, वायु आकाश से संसार बना है, हम सब कुछ ग्रहण करते हैं. हमें जो प्राप्त हो रहा है, उसका उपभोग त्यागपूर्वक करें. कहा कि मां के शरीर से जो शरीर लेकर हम धरती पर आते हैं, पर शरीर लेकर जा नहीं सकते हैं. मानव जीवन ईश्वर का परम प्रसाद है और अहंकार जीवन के पतन का कारण है. हमारे कारण किसी को कष्ट व दुख पहुंचे, यह नहीं होना चाहिए. सेवा से हमारा कल्याण होता है. हम स्वयं से दूर नहीं हो जाएं, इसलिए स्वर्वेद है. मालूम हो कि विहंगम योग संत समाज के 101वां वार्षिक उत्सव को इस वर्ष शताब्दी समारोह महोत्सव के रूप में छह एवं सात दिसंबर को स्वर्वेद महामंदिर धाम उमरहां बनारसी में मनाया जायेगा.

विज्ञान देव जी महाराज का हुआ भव्य स्वागत :

संकल्प यात्रा के साथ पहुंचे विज्ञान देव जी महाराज का विहंगम योग संत समाज बोकारो बेरमो के श्रद्धालुओं ने बारीग्राम स्थित बटेश्वर नाथ शिव मंदिर के समक्ष जोरदार स्वागत किया. महाराज दी को गाजे बाजे के साथ पैदल ही शोभा यात्रा के द्वारा कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संगीत मंडली ने मंगल पाठ के साथ की. महाराज जी ने विहंगम योग का झंडोत्तोलन किया. कार्यक्रम के अंत में विज्ञान देव जी महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया.कौन-कौन थे उपस्थित : मौके पर पूर्व मुखिया ललन सिंह, आजसू नेता वुचू सिंह, अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, मुखिया मालती सिंह, चिंता देवी, विहंगम योग पत्रिका के संपादक सुखनंदन सिंह सदैव, प्रदेश उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, बेरमो शाखा के संयोजक आनंद केसरी, नीलकंठ रविदास, कमलेश प्रसाद श्रीवास्तव, ध्यानचंद तिवारी, नागेश्वर मेहता, सत्येंद्र प्रसाद यादव, आदित्य, प्यारे लाल यादव, रमेश, परमेश्वर साव, शिवचंद यादव, शकुंतला देवी, जानकी देवी, सुजीत सिन्हा, शशि भूषण, मनोज, लोकनाथ महतो, सुरेश प्रजापति, गंगा साहू, पवन अग्रवाल सुखलाल महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें