18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम दिलाने के बहाने झारखंड से आंध्र प्रदेश ले जायी जा रहीं 3 नाबालिग समेत 15 लड़कियां बाल-बाल बचीं

Human Trafficking In Jharkhand, बोकारो न्यूज (मुकेश झा) : झारखंड में मानव तस्करी का सिलसिला थम नहीं रहा है. आज शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर की तीन नाबालिग समेत 15 लड़कियों को काम के बहाने आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा ले जाया जा रहा था. तभी बोकारो आरपीएफ की तत्परता से इन्हें बचा लिया गया.

Human Trafficking In Jharkhand, बोकारो न्यूज (मुकेश झा) : झारखंड में मानव तस्करी का सिलसिला थम नहीं रहा है. आज शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर की तीन नाबालिग समेत 15 लड़कियों को काम के बहाने आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा ले जाया जा रहा था. तभी बोकारो आरपीएफ की तत्परता से इन्हें बचा लिया गया.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर से तीन नाबालिग सहित 15 लड़कियों को मछली गोदाम में काम कराने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा ले जाया जा रहा था. बोकारो आरपीएफ ने स्टेशन पर सभी को रोका. ठेकेदार के मुंशी से पूछताछ की जा रही है. इन लड़कियों के साथ एक मजदूर को भी विजयवाड़ा ले जाया जा रहा था. बोकारो आरपीएफ की सूझबूझ से ये लड़कियां मानव तस्करी की शिकार होने से बच गयीं. आरपीएफ द्वारा ठेकेदार के मुंशी से पूछताछ जारी है. इधर, इन लड़कियों ने कहा कि वे चक्रधरपुर लौटना चाहती हैं. स्टेशन मास्टर ने कहा कि इस संदर्भ में सूचना दे दी गयी है.

Also Read: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों की भूख हड़ताल खत्म, आज ही घोषित होगी परीक्षा की तारीख

जानकारी के मुताबिक इन सभी लड़कियों को चक्रधरपुर से 2 दिन पूर्व पुरुलिया के रहने वाले रोहित चटर्जी ने अपने निजी वाहन से पहले पुरुलिया लाया. उसके बाद एक दिन वहां रखने के बाद आज बोकारो रेलवे स्टेशन से सभी को धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस से विजयवाड़ा ले जाने की तैयारी में था. इसी दौरान आरपीएफ की इन सभी लड़कियों पर नजर पड़ी तो सभी को डिटेन किया गया. रोहित चटर्जी से आरपीएफ पूछताछ कर रही है.

Also Read: झारखंड में शुरू होगी मोहल्ला क्लास, कोरोना काल में बच्चों को पढ़ायेंगे स्थानीय युवक व रिटायर्ड टीचर्स

रोहित ने बताया है कि सभी लड़कियों को उसके परिवार वालों की सहमति से विजयवाड़ा में मछली गोदाम में काम करने के लिए ले जा रहा था. वहीं विजयवाड़ा ले जाई जा रही आशा कुमारी ने बताया कि पहले यहां से चार लड़कियों को विजयवाड़ा ले जाया गया है. काम दिलाने के नाम पर विजयवाड़ा ले जाने की बात कह कर घर से लाया है. घर में किसी तरह की कोई राशि नहीं दी गई है. वहां क्या काम करना है यह भी जानकारी नहीं दी गई है.

Also Read: नाराज महालक्ष्मी ने तोड़ा प्रभु जगन्नाथ का रथ, ओडिशा की तर्ज पर सरायकेला में निभायी गयी रथ भंगिनी परंपरा

आशा ने कहा कि वह अब अपने घर चक्रधरपुर जाना चाहती है. वही इन लड़कियों के साथ काम करने जा रहे चक्रधरपुर के युवक कार्तिक लोहार ने बताया कि वह बहुत गरीब है. जिसके कारण उसे मजदूरी करने के लिए विजयवाड़ा ले जाया जा रहा था.

Also Read: झारखंड की घाघीडीह सेंट्रल जेल में ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापर की मौत, रंगरेटा महासभा ने बताया बड़ी साजिश

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें