ऊपरघाट के जंगल में शिकारियों ने हिरण को मार डाला
वन विभाग की टीम ने हिरण के शव अपने कब्जे में लिया
ऊपरघाट.
बेरमो वन प्रक्षेत्र कंजकिरो जंगल में शिकारियों द्वारा एक हिरण मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि जंगल में कई दिनों से शिकारी घूम रहे थे. गुरुवार को कंजकिरो जंगल में शिकारियों ने हिरण को घेर कर उस पर कई वार किये. घायल हिरण किसी तरह जंगल से भाग कर कंजकिरो गांव पहुंची और तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद पर्यावरण सुरक्षा समिति के संयोजक खिरोधर महतो पहुंचे और वन विभाग को जानकारी दी. इसके बाद वन विभाग की टीम पहुंचीं और हिरण के शव को अपने कब्जे में ले लिया. वनपाल अजीत मुर्मू ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर मामला दर्ज किया जायेगा.पावर प्लांट में गिरने से डीवीसी कर्मी घायल : बोकारो थर्मल.
बोकारो थर्मल स्थित 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट के सीएचपी में कार्य के दौरान गिरने से कर्मी तकनीकी सहायक नारायण राम घायल हो गये. घटना बुधवार रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे की है. बताया जाता है कि नारायण राम क्रशर हाउस में बी शिफ्ट की डयूटी में थे. इसी क्रम में ही क्रशर हाउस से बेल्ट फीडर जाने के दौरान सीढ़ी पर छाई जमा होने तथा सीढ़ियों की सही से साफ सफाई नहीं रहने के कारण वह असंतुलित होकर गिर गये. उनके कमर, सिर एवं चेहरे पर चोटें आयीं. बाद में डयूटी पर मौजूद अन्य कर्मियों ने उन्हें डीवीसी हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है