पति-पत्नी ने मजदूरी के पैसे से बनाया शिव मंदिर

पति-पत्नी ने मजदूरी के पैसे से बनाया शिव मंदिर

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 10:24 PM

ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर रथटांड़ निवासी महेश्वर साह व उनकी पत्नी किरण देवी ने मजदूरी के पैसे से गांव में एक शिव मंदिर का निर्माण कराया है. इस पर चार-पांच लाख रुपये खर्च हुए हैं. दोनों पति-पत्नी 15-20 साल से विभिन्न प्रदेशों में मजदूरी करते रहे और पैसे बचा कर मंदिर निर्माण में लगाते रहे. मंदिर बनाने में 15 साल लगे. ग्रामीण ने बताया कि पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता शेखर प्रजापति, देवनारायण प्रजापति, वीरेंद्र साव आदि ने मंदिर में कुछ सहयोग किया पर, मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया. दोनों पति-पत्नी वर्ष 2010 में वापस होसिर आ आये और मजदूरी कर निर्माण पूरा कराने में लगे रहे. अब ग्रामीणों के सहयोग से 22 अप्रैल से पांच दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कार्यक्रम होगा. महेश्वर साह ने बताया कि डैम के डूबा क्षेत्र में पूर्वजों द्वारा छोटा सा मंदिर बनाया गया था. 1970-71 की बात है कि डैम में स्नान करने के दौरान डूब गया था. कुछ देर बाद ग्रामीणों के सहयोग से मुझे निकाला गया तो बेहोश था. इसके बाद लोगों ने मंदिर परिसर में रख दिया और पूजा-पाठ करने लगे. कुछ देर के बाद होश आया. उसी समय गांव में मंदिर का निर्माण कराने का विचार आया था. हमलोगों की कोई संतान नहीं है. जब हम नहीं रहेंगे तो लोग इस मंदिर को देख कर याद करेंगे.

Next Article

Exit mobile version