Jharkhand News: झारखंड के बोकारो जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड के एक पूजा भंडार में पति-पत्नी का शव पुलिस ने बरामद किया है. बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद में पारिवारिक कलह के कारण दोनों ने एक साथ आत्महत्या कर ली है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कहा है कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का. यह जांच का विषय है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता लग सकेगा. जानकारी के अनुसार संपत्ति व दुकान बंटवारे को लेकर बेटों से पारिवारिक विवाद हो रहा था. पंचायती भी करायी गयी, लेकिन मामला नहीं सुलझा. आशंका है कि विवाद से त्रस्त हो पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली.
जानकारी के अनुसार विक्की पूजा भंडार के मालिक अशोक प्रसाद वर्णवाल (65 वर्ष) व उनकी पत्नी आशा देवी (60 वर्ष) की लाश दुकान के अंदर धोती के सहारे लटकती मिली है. परिजनों ने सुबह देखा कि दुकान में उनका शव लटका हुआ है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को बरामद किया व उसे पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया. घटित घटना के कारणों में मृतकों के दोनों बेटों के बीच संपति व दुकान का बंटवारा बताया जा रहा है.
Also Read: झारखंड के पलामू में दारोगा लालजी यादव ने किया सुसाइड, ग्रामीणों ने विरोध में किया सड़क जाम
बताया जा रहा है कि दोनों बेटे अपनी हिस्सेदारी दुकान में चाह रहे थे, मगर पिता उसे तीन हिस्सों में बांटना चाह रहे थे, ताकि वे किसी का मोहताज नहीं रहें. मगर बेटे उसे दो हिस्सों में ही बांटने को कह रहे थे. इसे लेकर घर में हमेशा लड़ाई झगड़ा होता रहता था. कई बार सामाजिक रूप से पंचायती भी करायी गयी, लेकिन किसी तरह समझौता नहीं हो पाया. आशंका है कि पति-पत्नी ने लगातार घर में हो रहे कलह के कारण अपनी जान दे दी.
Posted By : Guru Swarup Mishra