Bokaro News : पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
Bokaro News : चास थाना के राणा प्रताप नगर में 35 वर्षीय मिताली शर्मा का शव मिला. उसकी मां ने दामाद राज शर्मा पर हत्या का आरोप लगाया है.
बोकारो. चास थाना पुलिस को सोमवार को राणा प्रताप नगर चास से 35 वर्षीय महिला मिताली शर्मा के आत्महत्या की खबर मिली. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तो पाया कि शव आवास में ओढ़नी के फंदे से लटक रहा है. मृतका की मां रतना सरकार ने दामाद राज शर्मा पर पुत्री की हत्या कर शव को लटका देने का बयान दिया है. इससे मामला संदेहास्पद हो गया है. पुलिस मामले को लेकर हत्या व आत्महत्या में उलझ गयी है. सास के आरोप के बाद पुलिस ने मृतका की पति राज शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ताकि मामले से पर्दा उठाया जा सके.
मृतका के ससुरालवालों ने कहा : मिताली ने फांसी लगा ली
मृतका मिताली के ससुराल वालों के अनुसार मिताली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इधर, मृतका की मां रतना सरकार ने बताया कि मेरी बेटी मिताली शर्मा की शादी 13 वर्ष पूर्व राज कुमार शर्मा के साथ हुई थी. चार साल के बाद एक बेटी का जन्म हुआ था. दामाद ट्रांसपोर्ट में कार्यरत है. शादी के बाद से ही दामाद द्वारा बेटी के साथ मारपीट की जा रही थी. इसी बीच दामाद का किसी दूसरी लड़की से दोस्ती हो गयी. इस बात का विरोधी मेरी बेटी लगातार कर रही थी. इसी वजह से मेरे दामाद ने पुत्री की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया है.
मृतका की माता ने कहा : दामाद ने पुत्री को फांसी लगा दी
दामाद ने दो दिन पहले ही कहा था कि अपनी बेटी को ले जाइये. हमलोगों ने पारिवारिक विवाद मानकर ध्यान नहीं दिया. इससे पहले भी विवाद हुई थी. इसका सुलह चास थाना कराया गया था. मृतका की मां ने बताया कि सोमवार को सुबह आत्महत्या की खबर दी गयी. जब हमलोग जमशेदपुर से आये, तो देखा कि बेटी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है. दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है