विवाहिता की मौत के मामले में पति गिरफ्तार, गया जेल

घर में संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका मिला था शव

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 12:44 AM

चंदनकियारी.

बरमसिया ओपी क्षेत्र के अडिता पंचायत अंतर्गत केहरडीह गांव में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता काजल देवी की मौत के मामले में बरमसिया पुलिस ने रविवार को पति जगदीश पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में पति के अलावा मृतक के सास, ससुर व दो देवर आरोपी हैं. मालूम हो कि बरमसिया पुलिस ने विवाहिता का शव संदेहास्पद स्थिति में लटकता हुआ बरामद किया था. घटना के बाद विवाहिता के मायके वालों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था. धनबाद जिले के बाघमारा क्षेत्र अंतर्गत बकसपुरा गांव निवासी अनंत लाल पांडेय की पत्नी और मृतका की मां अलका देवी ने थाना में आवेदन देकर दहेज में दो लाख रुपये और बाइक के लिए पुत्री की हत्या कर फांसी से टांग देने का आरोप लगाया था.

अमलाबाद ओपी क्षेत्र से अज्ञात का शव बरामद : चंदनकियारी/तलगड़िया.

अमलाबाद ओपी क्षेत्र के तलगड़िया गांव के समीप कोल ब्लॉक डंपिंग के सामने अमलाबाद पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पर अमलाबाद पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कर मर्चरी में रखवा गया. पुलिस कयास लगा रही है कि लू लगने से मौत हुई होगी. ग्रामीणों के अनुसार विगत कई दिनों पूर्व से ही उक्त व्यक्ति को आस पास घूमते-फिरते देखा गया था. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी. पूरा तन खुला था. सिर्फ एक जांघिया पहने हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version