दहेज हत्या में पति जेल गया
बोकारो : बीएस सिटी थाना पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर दुंदीबाद के सरदार मुहल्ला निवासी पति गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. इसकी प्राथमिकी सरदार मुहल्ला निवासी मृतका प्रीति कौर की माता रंजू कौर के आवेदन पर दर्ज की गयी है. रंजू के अनुसार, उनकी पुत्री प्रीति का […]
बोकारो : बीएस सिटी थाना पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर दुंदीबाद के सरदार मुहल्ला निवासी पति गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. इसकी प्राथमिकी सरदार मुहल्ला निवासी मृतका प्रीति कौर की माता रंजू कौर के आवेदन पर दर्ज की गयी है.
रंजू के अनुसार, उनकी पुत्री प्रीति का विवाह चार वर्ष पूर्व गुरप्रीत सिंह से हुआ था. विवाह के बाद से ही पति दहेज की मांग कर हमेशा प्रीति के साथ मारपीट करता था. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने बुधवार की रात गला दबाकर प्रीति की हत्या कर दी. पति ने मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया.