BOKARO NEWS : झारखंड को मुक्ति दिलाने आये हैं : जयराम
BOKARO NEWS : बेरमो व डुमरी के जेएलकेएम प्रत्याशी जयराम महतो की सभा बीबीएम करगली फुटबॉल ग्राउंड करगली में हुई.
फुसरो. बेरमो व डुमरी के झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा प्रत्याशी जयराम महतो की बदलाव संकल्प महासभा सोमवार को बीबीएम करगली फुटबॉल ग्राउंड करगली में हुई. इससे पूर्व वह समर्थकों के साथ बाइक जुलूस के साथ पहुंचे और बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सभा स्थल के बीच में खड़ी जेसेबी पर चढ़ कर संबोधित करते हुए कहा कि हम विधायक बनने नहीं, बल्कि झारखंड को मुक्ति दिलाने आये हैं. कई लोगों को करोड़ों की कमाई छीन जाने का डर है. कहा कि झारखंड लड़ कर, मर कर और कट कर लिया गया है. हमारी जीत होने पर 75 प्रतिशत रोजगार झारखंडी को और 25 प्रतिशत बाहरी को मिलेगा. सभी जाति को बराबरी का ठेकेदारी देने का काम करेंगे. कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा. सभी को सम्मान व अधिकार मिलेगा. झारखंड को बचाना है तो सभी एक होकर हमें जीत दिलाएं. किसान, मजदूरों के साथ व्यापारियों की भी रक्षा करेंगे. सभा का संचालन प्रभात सिंह ने किया. मौके पर सुनील क्रांतिकारी, उमाशंकर महतो, दिलीप मेहता, मोनिका गुप्ता, फूलमती देवी, स्नेहा रानी, डिंपल चौबे, सुधीर राय, सूरज टायलॉन, संजय मल्लाह, सुनिता सिंह, निशा कुमारी भगत, चांदनी महतो, पूजा महतो, आजाद, शशि भूषण मेहता, दिनेश शाह शमसुद्दीन अंसारी, जालंधर सिंह, निर्मल महतो, किशोर कुमार महतो, प्रदीप सिंह, संतोष साव, शशि महतो, प्रदीप सिंह, सुमित कुमार, अशोक रवानी, प्रकाश गुप्ता, बिनोद चौहान, चंद्रदेव महतो, हासीम अंसारी, दिनेश कुमार महतो, प्रियंका, स्मृति कुजूर सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है