BOKARO NEWS : जनता के दुख-सुख में पहले की तरह खड़ा रहूंगा : बिरंची
BOKARO NEWS : बिरंची नारायण ने रविवार को सेक्टर 01 स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेसवार्ता की.
BOKARO NEWS : बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि जनता के फैसला का सम्मान करता हूं. 1,26,238 लोगों का प्यार प्राप्त हुआ है. पहले की तरह क्षेत्र के लोगों के दुख – सुख में खड़ा रहूंगा. मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट आदि के कार्य को पूरा कराने व जनता की सेवा में उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहूंगा. ये बातें श्री नारायण ने रविवार को सेक्टर 01 स्थित आवासीय कार्यालय में एक प्रेसवार्ता में कही. श्री नारायण ने कहा : जेएलकेएम की प्रत्याशी मिले 38 हजार वोट में अधिकांश भाजपा का वोट था. इसी सेंधमारी के कारण परिणाम ऐसा हुआ. उन्होंने कहा : 10 साल के विधायक काल में ईमानदारी से जनता व क्षेत्र की सेवा की. क्षेत्र की जनता ने जिन्हें प्रतिनिधि चुना है, उनको बधाई देता हूं. आशा करता हूं कि उन्होंने जनता से जो भी वादा किया है, उसे पूरा करेंगी. श्री नारायण ने कहा : मैं झूठ नहीं बोलता, इसलिए आज भी यह कहता हूं कि सीधे नियोजन दिलाना जनप्रतिनिधि का काम नहीं है. मुझे उम्मीद है कि वर्तमान विधायक अब एक – एक विस्थापित नौजवानों को स्टील प्लांट में नौकरी दिला देंगी. जिन विस्थापित गांवों को आज तक पंचायत का दर्जा नहीं मिल पाया है, उन्हें अब पंचायती राज के साथ सारे अधिकार मिल जायेंगे. पिंड्राजोरा को प्रखंड बनाने का वादा भी वह पूरा करेंगी. विपक्ष के रूप में मेरा उनको सकारात्मक सहयोग रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है