Bokaro News: कसमार प्रखंड समेत बोकारो जिले के सभी आइसीटी इंस्ट्रक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. सम्मानजनक वेतनमान लागू करने, आइसीटी इंस्ट्रक्टरों को सर्व शिक्षा अभियान में समायोजित करने व कंप्यूटर विषय को सरकारी स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
150 स्कूलों में कंप्यूटर की पढ़ाई हुई ठप
आंदोलन के प्रारंभिक चरण में पांच अगस्त से रांची में धरना पर बैठे हैं और प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इसके चलते बोकारो के करीब 150 स्कूलों में कंप्यूटर की पढ़ाई ठप हो गयी है. जानकारी के अनुसार, झारखंड आइसीटी स्कूल को-ऑर्डिनेटर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बोकारो सहित राज्य भर के करीब 3000 कंप्यूटर शिक्षक (आइसीटी इंस्ट्रक्टर ) आंदोलन पर हैं.
कम पैसे में कर रहे अधिक कार्य
इसके साथ ही, आंदोलन में शामिल संघ के अध्यक्ष अजय कुमार, नरेश कुमार, कार्तिक महतो, विवेक रंजन आदि के बताया कि सभी आइसीटी इंस्ट्रक्टर पिछले करीब पांच-सात वर्षों से विभिन्न एजेंसियों के कॉन्ट्रैक्ट पर कार्य कर रहे हैं. इस दौरान स्कूली बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देते हैं. सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं. इनका कहना है कि सरकारी शिक्षकों को कंप्यूटर संचालन की ट्रेनिंग भी इन्होंने दी है. बताया कि उनका बेसिक पे मात्र 4000 रुपये है. कुछ अन्य भत्ता मिलाकर प्रति माह मात्र 8057 रुपये मिल पाता है.
परिवार का नहीं हो पा रहा भरण-पोषण
उन्होंने कहा कि, चार-पांच कंपनी मिल कर पूरे झारखंड के सरकारी स्कूल में कार्य करवाते आ रही है, लेकिन परेशानी की बात ये है कि सभी कंपनी अलग-अलग वेतनमान देती है, जो न्यूनतम मजदूरी दर से भी कम है. आइसीटी इंस्ट्रक्टरों ने कहा कि उनकी मांगें जायज हैं. सरकार की उदासीनता के कारण आंदोलन की राह अपनानी पड़ी है. तकनीक के दौर में स्कूली बच्चों को कंप्यूटर में दक्ष बनाने वाले इंस्ट्रक्टर अल्प मानदेय में अपने परिवार का भरण-पोषण तक नहीं कर पा रहे हैं.
आंदोलन में ये हैं शामिल
आंदोलन में प्रशांत, मनोहर, अंगद, जागेश्वर महतो, आकांक्षा कुमारी, सुनीता कुमारी, अमित कुमार, प्रियंका कुमारी, सुरेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, राजेश महतो, मनोज महतो, जितेंद्र कुमार, गौरीनाथ, कुलदीप, माया कुमारी, झुम्पा, ब्रमदेव महतो आदि शामिल हैं.
Also read: Jharkhand Crime: नशे में धुत पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार