निगम की दुकान किराये पर लगाया, तो आवंटन होगा रद्द : सहायक नगर आयुक्त

चास नगर निगम क्षेत्रांतर्गत चेक पोस्ट, महावीर चौक, जोधाडीह मोड़ के विभिन्न दुकानों व व्यावसायिक भवनों का किया गया भौतिक निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:39 PM

चास नगर निगम क्षेत्रांतर्गत चेक पोस्ट, महावीर चौक, जोधाडीह मोड़ के विभिन्न दुकानों व व्यावसायिक भवनों का किया गया भौतिक निरीक्षण

चास, चास नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह के नेतृत्व में बुधवार को चास नगर निगम क्षेत्रांतर्गत चेक पोस्ट, महावीर चौक, जोधाडीह मोड़ के विभिन्न दुकानों व व्यावसायिक भवनों का भौतिक निरीक्षण किया गया. 30 से ज्यादा दुकानों की ट्रेड लाइसेंस की जांच की गयी. सहायक नगर आयुक्त श्री सिंह ने जांच अभियान के दौरान दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस लेने व समय पर लाइसेंस को नवीकरण कराने के लिए सख्त निर्देश दिया. कहा कि निगम की दुकान किसी दूसरे को भाड़े पर देने पर आवंटन को रद्द कर दिया जायेगा. साथ ही निगम के दुकानदारों को वक्त पर मासिक किराया जमा करने का भी निर्देश दिया. निगम के विभिन्न क्षेत्र का लगातार भौतिक निरीक्षण किया जायेगा. साथ ही सड़क व फुटपाथ का अतिक्रमण करने वाले दुकानदार पर भी कार्रवाई की जायेगी. मौके नगर प्रबंधक विकास रंजन, निगम कर्मी बंटी पाठक, अकीब अहमद व एजेंसी के टैक्स कलेक्टर सहित अन्य मौजूद थे.

अबुआ आवास लाभुकों के चयन में दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत हो अनुपालन : डीसी

डीसी विजया जाधव की अध्यक्षता में अबुआ आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में झारखंड राज्य में बोकारो जिला को प्राप्त कुछ लक्ष्य 15734 इकाई का ग्राम सभा की ओर से पारित व संबंधित बीडीओ द्वारा अनुशंसित कोटिवार योग्य लाभुकों की सूची का जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन किया गया. बेरमो प्रखंड में-221, चंदनकियारी में-2936, चंद्रपुरा- 849, चास- 3355, गोमिया-2734, जरीडीह-1433, कसमार- 968, नावाडीह-1864 व पेटरवार में 1374 लाभुकों के आवास की स्वीकृति दी गयी. डीसी ने बताया कि अबुआ आवास लाभुकों के चयन में झारखंड सरकार की ओर से प्राप्त मार्गदर्शिता का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश पंचायत सचिव व मुखिया को दिया गया है. यदि लाभुकों का चयन में किसी प्रकार की अनियमितता पायी जाती है, तो पंचायत सचिव, मुखिया व अन्य पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. मौके पर डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version