मांगें पूरी नहीं हुई, तो 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल
झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ, बोकारो जिला इकाई ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष दिया धरना
बोकारो. झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ, बोकारो जिला इकाई ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. स्थानीकरण व ग्रेड पे के साथ वेतनमान की मांग को लेकर धरना दिया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष नन्हे परवेज ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव के पहले मनरेगा कर्मी समेत सभी संविदा कर्मियों को स्थायी करने की बात हेमंत सोरेन ने की थी, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ. समय रहते मांग पूरी नहीं हुई, तो 22 जुलाई से कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील चंद्र दास ने किया. वक्ताओं ने कहा कि मांग पूरा कराने को लेकर मनरेगा कर्मी चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है. 11 से 17 जुलाई तक सार्वजनिक स्थान पर मनरेगा कर्मियों का मांग पत्र व सरकार के वादा खिलाफी का पोस्टर लगाया जायेगा. वहीं 18 से 20 जुलाई तक पूरे राज्य में मनरेगा का काम ठप कर तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल होगी. 21 जुलाई को हर जिला में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. वहीं 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होगी. इससे पहले मृत कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर कौशिक कुमार डे, भीम कुमार, आनंद महथा, भुनेश्वर कुमार, दिलीप शर्मा, जगवंधु दास, सुरेंद्र नाथ व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है