29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मनरेगा में JCB से काम हुआ तो वसूली जायेगी योजना राशि, नावाडीह में रोजगार सेवकों और मुखियाओं को हिदायत

मनरेगा में जेसीबी से काम हुआ तो योजना राशि वसूली जायेगी. यह हिदायत बोकारो के नावाडीह प्रखंड में सभी रोजगार सेवकों और मुखियाओं को दी गई. जेसीबी मशीन से काम किये जाने को लेकर सोशल मीडिया में दुष्प्रचार के बाद नावाडीह की कई पंचायतों में अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने योजनाओं का निरीक्षण किया.

बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के मनरेगा बीपीओ आशीष रंजन, जेइ विश्वनाथ महतो, रोजगार सेवक रामेश्वर महतो, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो और खरपिटो मुखिया नंदलाल नायक गुरुवार को सुरही, खरपीटो व पोटसो पंचायत में डोभा, कूप, दीदी बाड़ी और खेल मैदान निर्माण योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान भीषण गर्मी में काम कर रहे मजदूरों को गुड़ और पानी पिलाया गया.

सोशल मीडिया में किया गया था दुष्प्रचार

खरपिटो में डोभा निर्माण में लगे मजदूरों ने अधिकारियों को बताया कि हमलोग गर्मी के कारण सुबह सात बजे से 11 बजे तक और दोपहर में तीन से शाम छह बजे तक काम करते हैं. याेजना में जेसीबी मशीन का उपयोग नहीं किया गया है. 15 दिनों में बैंक के माध्यम से मजदूरी का भुगतान हो जाता है. बीपीओ ने बताया कि कुछ लोगों ने मनरेगा योजनाओं में जेसीबी मशीन से काम किये जाने को लेकर सोशल मीडिया में दुष्प्रचार किया था. निरीक्षण में यह बात गलत साबित हुई.

प्रखंड के सभी रोजगार सेवकों और मुखियाओं को हिदायत

नावाडीह प्रखंड में मनरेगा से 330 कूप, 620 डोभा, 1185 दीदी बाड़ी व खेल मैदान का कार्य हो रहा है. इसमें लगभग चार हजार मजदूर कार्य कर रहे हैं. बिरसा हरित कांति योजना के तहत बन रहे कूपों का काम बरसात से पूर्व 30 जून तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड के सभी रोजगार सेवकों व मुखियाओं को हिदायत दी गयी है कि मनरेगा योजना में जेसीबी का उपयोग किया गया तो वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी और योजना में दी गयी राशि की वसूली मुखिया व पंचायत सचिव से की जायेगी. मौके पर राजीव रंजन, कमाल अख्तर, मुखिया उमेश महतो, पंसस पति महतो, नरेश गुप्ता, अविनाश कुमार, शैलेंद्र गुप्ता, विजय पंडित, नीलकंठ नायक आदि मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: 18.88 हजार जॉबकार्ड धारकों में सिर्फ 202 को ही मिला 100 दिन का काम, मनरेगा से मजदूरों का हो रहा मोहभंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें