जल्द नया स्कूल भवन नहीं बना, तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन
चास प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मगनपुर पांच साल से जर्जर अवस्था में है
पिंड्राजोरा. चास प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मगनपुर पांच साल से जर्जर अवस्था में है. जर्जर भवन को लेकर बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध जताया. ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर भवन हो जाने के कारण विद्यालय में पढ़ने वाले सभी 55 बच्चे भीषण गर्मी में एस्बेस्टस शीट के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं. ग्रामीण राजेश राय, आतु राय, कालीपद राय, ओमप्रकाश राय, सुकदेव राय, मिथुन राय, वरुण राय, अमर राय, आशीष राय, निर्मल राय, अमरजीत राय, विजय राय, राहुल राय, विकास राय, अध्यक्ष दिलीप कुमार राय आदि ने विभाग को कई बार जर्जर भवन से अवगत कराया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पढ़ने की सुविधा नहीं होने के कारण हमारे बच्चों का विद्यालय में दाखिला भी नहीं लिया जा रहा है. अगर विभाग द्वारा जर्जर भवन के जगह पर नए भवन का निर्माण नहीं किया गया, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए बाघ्य होंगे. वही प्राथमिक विद्यालय मगनपुर के प्रधानाध्यापक तरुण कुमार गिरी ने बताया विभाग से जर्जर विद्यालय भवन के निर्माण के लिए बात रखी गयी है. पैसा नहीं होने के कारण निर्माण नहीं हो पा रहा है. जहां बच्चों की दाखिला नहीं होने की समस्या है वह छुट्टी के बाद ग्रामीणों के साथ बैठक के उपरांत सभी बच्चों का विद्यालय में दाखिला कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है