बरामदा घेरा या बैरिकेडिंग की तो चलेगा बुलडोजर
बीएसएल. फुटपाथ दुकानों पर कार्रवाई के बाद अब प्लॉट होल्डर्स को प्रबंधन की चेतावनी
बोकारो. बीएसएल की जमीन पर अतिक्रमण कर जगह-जगह खुली दुकान, गैराज, होटल व अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद अब प्रबंधन की नजर प्लॉट होल्डर्स के अतिक्रमण की ओर है. बीएसएल की नगर सेवा विभाग की लैंड रिकॉर्ड एंड अलॉटमेंट (टीए-एलआरए) टीम एक्शन मोड में है. किसी प्लॉट होल्डर्स ने अगर बरामदा घेरा या बैरिकेडिंग की, तो टीए-एलआरए का बुलडोजर चलेगा. प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि प्लॉट होल्डर्स यथाशीघ्र अपना-अपना अतिक्रमण हटा लें. सोमवार को इसकी शुरुआत लक्ष्मी मार्केट सेक्टर चार से हुई है. यहां आधा दर्जन से अधिक प्लॉट होल्डर्स को बरामदा का घेरा या बैरिकेडिंग को हटाने का निर्देश दिया गया.
दर्जनों होमगार्ड के साथ लक्ष्मी मार्केट पहुंचे अधिकारी
नगर सेवा विभाग की एलआरए टीम दर्जनों होमगार्ड के साथ लक्ष्मी मार्केट सेक्टर चार पहुंची. यहां टीम ने वैसे प्लॉट होल्डरों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया, जिन्होंने बरामदा घेर लिया है या बैरिकेडिंग कर दी है. साथ हीं, जिन प्लॉट होल्डरों ने ग्राउंड लेबल से प्लॉट को ऊंचा कर दिया है, उनको भी इसे ठीक करने का निर्देश दिया गया.