Bokaro News : आज बड़ी-बड़ी मशीनों के उपयोग से लेकर घर के छोटे कामकाज हर जगह बिजली उपयोग में आ रही है. कई बार हमारे इलाके में ट्रांसफाॅर्मर खराब होने या किन्हीं दूसरे कारणों के चलते लंबे समय अंतराल के लिए बिजली कट जाती है. ऐसे में लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लंबे समय के लिए बिजली कटने से लोगों की जिंदगी मानों रुक-सी जाती है. हम कई जरूरी काम नहीं कर पाते हैं. इसके अलावा इन्वर्टर की बैटरी भी खत्म हो जाती है. ऐसे में जो लोग घर से ही ऑफिस का काम कर रहे होते हैं, उनको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर आपके सेक्टर में भी ट्रांसफाॅर्मर खराब है या बिजली से जुड़ी कोई दूसरी समस्या परेशान कर रही है….तो 06542-286111 व 06542-286222 नंबर पर संपर्क करें. बिजली संबंधी शिकायतों के लिए नगर प्रशासन-बीएसएल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
दूरभाष केंद्र की सुविधा साल के सभी दिन 24 घंटे उपलब्ध :
बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से टीए-इलेक्ट्रिकल से संबंधित सभी विद्युत शिकायतों के लिए एक केंद्रीकृत शिकायत निवारण दूरभाष केंद्र की सुविधा स्थापित की गयी है. इसमें बीएसएल के उपभोक्ता अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं और फोन के माध्यम से ही शिकायत की वर्तमान स्थिति भी प्राप्त कर सकते हैं. इस शिकायत निवारण दूरभाष केंद्र की सुविधा साल के सभी दिन (छुट्टियों समेत) 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. इससे संबंधित सूचना नगर प्रशासन/बोकारो इस्पात संयंत्र ने शुक्रवार को दी. फोन नंबर पर संपर्क करके सेक्टरवासी अपने इलाके में बिजली से जुड़ी किसी भी समस्या की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यह इलेक्ट्रिसिटी कंप्लेंट नंबर है, जो कि पावर सप्लाई से जुड़ी समस्याओं के लिए बोकारो स्टील प्रबंधन ने शुरू किया है. अगर आप अपने सेक्टर, ब्लॉक या क्वार्टर से बिजली से जुड़ी समस्याओं से दो चार हो रहे हैं तो परेशान न हों. बस नंबर डायल करिये, आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा.तलब, फोन नंबर पर संपर्क करके सेक्टरवासी अपने इलाके में बिजली से जुड़ी किसी भी समस्या की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यह इलेक्ट्रिसिटी कंप्लेंट नंबर है, जो कि पावर सप्लाई से जुड़ी समस्याओं के लिए बोकारो स्टील प्रबंधन ने शुरू किया है. अगर आप अपने सेक्टर, ब्लॉक या क्वार्टर से बिजली से जुड़ी समस्याओं से दो चार हो रहे हैं तो परेशान न हों. बस नंबर डायल करिये, आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है