26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे सेटलमेंट में नहीं हुआ सुधार, तो फिर होगा वोट बहिष्कार

सर्वे सेटलमेंट में त्रुटि को लेकर अंचल अधिकारी से मिले ग्रामीण

पिंड्राजोरा. चास अंचल अंतर्गत ओलगाड़ा गांव के दर्जनों ग्रामीण सोमवार को अंचल कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने सर्वे सेटलमेंट में व्यापक त्रुटि को लेकर एक लिखित आवेदन अंचलाधिकारी चास दिवाकर दुबे को सौंपा. त्रुटि में सुधार करने का आग्रह किया. कहा कि अगर सर्वे सेटलमेंट में सुधार नहीं हुआ, तो फिर वोट का बहिष्कार होगा. आवेदन में लिखा गया है कि नये सर्वे रिकार्ड में जमीन किसी अन्य के नाम हो गयी है, जिस कारण विभाग के प्रति आक्रोश व ग्रामीणों में अशांति है. उन्होंने अधिकारी को चुनाव से पूर्व गांव में कैंप लगाकर दाखिल खारिज व सर्वे रिकार्ड में सुधार करने का आग्रह किया है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अगर चुनाव के पूर्व दाखिल-खारिज और सर्वे सेटेलमेंट में सुधार नहीं हुआ, तो हम सभी ग्रामीण पूर्व की भांति वोट बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे. बता दें ओलगाड़ा के ग्रामीणों ने 2019 में हुए विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया. जिला प्रशासन के काफी प्रयास के बाद भी ग्रामीणों से सहमति नहीं बनी थी. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सर्वे सेटलमेंट में व्यापक गड़बड़ी हुई है, लेकिन सबसे ज्यादा हमारे गांव ओलगाड़ा में हुई है. जानकारी के अनुसार बूथ नंबर 578 व 579 में लगभग 2200 मतदाता है. पिछले चुनाव के समय अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि आगामी चुनाव से पहले समस्या का समाधान हो जाएगा . लेकिन साढ़े चार साल गुजर जाने के बाद भी इस और संबंधित द्वारा पहल नहीं की गयी है. इस कारण ग्रामीणों में जिला प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें