सोशल मीडिया यूजर हैं, तो हो जाइए अलर्ट, झारखंड में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर इन कर्मियों पर होगी कार्रवाई
बोकारो (सुनील तिवारी) : बीएसएल-सेल प्रबंधन व अधिकारियों के फैसलों के खिलाफ अब सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने या कंपनी की छवि खराब करने पर कर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) प्रबंधन की ओर से सोशल मीडिया पॉलिसी को अंतिम रूप रूप दिया जा रहा है. उधर, सेल की माइंस-किरीबुरू व इस्को-बर्नपुर इकाई में इससे संबंधित सर्कुलर जारी कर दिया गया है. इधर, बोकारो स्टील प्लांट में भी इसकी तैयारी चल रही है.
बोकारो (सुनील तिवारी) : बीएसएल-सेल प्रबंधन व अधिकारियों के फैसलों के खिलाफ अब सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने या कंपनी की छवि खराब करने पर कर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) प्रबंधन की ओर से सोशल मीडिया पॉलिसी को अंतिम रूप रूप दिया जा रहा है. उधर, सेल की माइंस-किरीबुरू व इस्को-बर्नपुर इकाई में इससे संबंधित सर्कुलर जारी कर दिया गया है. इधर, बोकारो स्टील प्लांट में भी इसकी तैयारी चल रही है.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने या कंपनी की छवि को ठेस पहुंचाने को लेकर प्रबंधन की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है. कुछ दिनों पहले किरीबुरू-माइंस के बाद अब बर्नपुर स्थित सेल आईएसपी में भी निर्देश जारी कर दिया गया है. प्रबंधन की ओर से निर्देश में कहा गया है कि कोई भी कर्मचारी कंपनी या इसके अधिकारियों को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करता है, तो उस पर कंपनी के कानून के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.
पहले किरीबुरू, फिर इस्को-बर्नपुर के बाद अब बीएसएल सहित सेल की अन्य इकाईयों में भी लागू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है. सोशल मीडिया पर कंपनी की छवि खराब करने पर कार्रवाई हो सकती है. इसके लिये सेल प्रबंधन की ओर से ‘सोशल मीडिया पॉलिसी’ बनायी जा रही है. सेल प्रबंधन की ओर से इसको लेकर बीएसएल सहित अन्य इकाईयों से कुछ दिनों पहले सुझाव भी मांगा गया था.
Also Read: झारखंड में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, रंगेहाथ युवती समेत तीन गिरफ्तार
Posted By : Guru Swarup Mishra