Bokaro News : त्योहारों में हुड़दंग करते पकड़े गये, तो खैर नहीं

Bokaro News : विधि-व्यवस्था को ले बोकारो की सड़कों पर भ्रमण कर रहे पुलिस अधिकारी व जवान

By MANOJ KUMAR | March 31, 2025 1:17 AM

Bokaro News : ईद, सरहुल व रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील को लेकर बोकारो जिला की सड़कों पर पुलिस अधिकारी व जवान भ्रमण कर रहे हैं. पिछले तीन दिनों से बोकारो शहरी व चास-बेरमो के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च निकाल कर असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी जा रही है. बताया जा रहा है कि किसी भी तरह की हुडदंग भारी पड़़ेगी. हर हाल में कानूनी कार्रवाई होगी. साथ ही साथ बोकारो पुलिस की नजर सोशल साइट पर भी है. टेक्निकल सेल में कार्यरत पुलिस अधिकारियों की टीम लगातार सोशल साइट पर अवांछित मैसेज फैलानेवालों पर नजर रख रही है. एक-एक एक्टिविटी को कैमरे में कैद किया जा रहा है. एसपी मनोज स्वर्गियारी, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, यातायात डीएसपी विद्या शंकर के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की टीम आमलोगों से गली-मुहल्लों में मुलाकात कर शांतिपूर्ण तरीके से ईद-सरहुल व रामनवमी त्योहार मनाने की अपील कर रहे हैं. श्री स्वर्गियारी ने कहा : शांति व्यवस्था बनाये रखने की जरूरत है. किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तुओं को नहीं हाथ लगायें. क्षेत्र भ्रमण में सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, बालडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, चीरा चास थाना प्रभारी चंदन दुबे, सेक्टर छह इंस्पेक्टर संगीता कुमारी सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है