Bokaro News : विश्व गुरु बनना है तो स्वदेशी को अपनाना होगा : बीके तिवारी

Bokaro News : 10 दिवसीय 22वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:15 AM

Bokaro News : 10 दिवसीय 22वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला रंगारंग कार्यक्रम के साथ बुधवार को संपन्न हुआ. अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत कोष प्रमुख विष्णु कुमार सिंह ने किया. संचालन प्रांत संपर्क प्रमुख अजय चौधरी दीपक ने किया. स्वागत व विषय प्रवेश मेला संयोजक ब्रिजेश कुमार सिंह ने किया.

विचारधारा कोई भी हो राष्ट्र की उन्नति के लिए स्वदेशी बेहद जरूरी :

समारोह के मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने युवाओं से स्वदेशी के प्रति संवेदनशील होने की अपील की. उन्होंने खुलकर युवाओं से कहा कि हमें पुनः विश्व गुरु बनना है तो अपनी सोच के साथ अपने जीवन में स्वदेशी को अपनाना होगा. हमारे यहां विश्व की सबसे बड़ी मानव संख्या है. उद्यमियों के लिए सकारात्मक रूप से देखने का नजरिया होनी चाहिए कि यह बहुत बड़ी बाजार है. कहा : वह नौकरी का सपना छोड़ रोजगार देने वाला बनने की सोच को अमल में लाएं. वहीं, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सह संघर्ष वाहिनी प्रमुख बंदे शंकर सिंह ने कहा : हमारे विचार को वामपंथी हो या दक्षिणपंथी सभी ने सहर्ष स्वीकार किया है. विचारधारा कोई भी हो राष्ट्र की उन्नति के लिए स्वदेशी बेहद जरूरी है.

प्रथम प्रतिभागी के बीच प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार वितरण :

क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह ने भी स्वदेशी के प्रति अपने विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम के अंत में मेला के दौरान विभिन्न तरह के आयोजित कार्यक्रम के प्रथम प्रतिभागी के बीच प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेकानंद झा, अशोक रंजन, किशोर कुमार बोराल, विनोद चौधरी, सुरेश कुमार सिन्हा, राकेश रंजन, प्रेम प्रकाश, अवधेश कुमार, मनीष श्रीवास्तव, अमर जी सिन्हा, सौरभ जायसवाल, कुमार संजय, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार, दीपक कुमार, पूनम सिन्हा, अनुजा सिंह, मनोरमा चौधरी, राधा सिंह, नीलम सिंह, नूतन वर्मा, आशा सिन्हा, रीता सिन्हा सहित सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका रही. अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version