Loading election data...

बोकारो में कोयले के अवैध कारोबारी की कोयला की बोरी के नीचे दबकर मौत

बोकारो में कोयला के अवैध कारोबारी की कायला की बोरी के नीचे दबकर मौत हो गयी है. वह विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला था.

By Sameer Oraon | July 13, 2024 11:32 AM

बोकारो : बोकारो में कोयला के अवैध कारोबारी की एक सड़क हादसे में मौत हो गयी है. घटना शनिवार सुबह की है. बताया जाता है कि वह बाइक पर सवार होकर जा रहा था. उनकी बाइक पर भारी मात्रा में कोयले से भरी बोरी भी थी. उसी दौरान बुड्गड्डा स्थित पेट्रोल पंप के समीप वह गिर पड़ा. जिससे वह कोयले की बोरी के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गयी. मृतक विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत बनासो गांव का रहने वाला था. उसकी पहचान सिकंदर यादव के रूप में हुई है.

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक मृतक बोकारो थर्मल से अहले सुबह 4 बजे बाइक पर सवार होकर अवैध रूप से कोयला की 40 बोरी बिक्री करने जा रहा था. इस दौरान जैसे ही उसकी बाइक पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत बुडगड्डा स्थित पेट्रोल पंप के पहुंची वह अपना संतुलन खो बैठा. जिससे वह गिर पड़ा और सभी चालीस बोरा कोयला उसके ऊपर गिर पड़ा. इस वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आनन-फानन में उनके साथी मृतक का शव लेकर बनसो गांव भाग गये. घटनास्थल पर अभी भी कोयला गिरा पड़ा है.

जिला प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद नहीं रूकती कोयले की अवैध खरीद बिक्री

गौरतलब है कि बोकारो में आए दिन अवैध तरीके से कोयले की खरीद बिक्री होती रहती है. कई बार इसे लेकर जिला प्रशासन कार्रवाई तो करता है लेकिन कारोबारी कुछ दिन शांत रहने के बाद अपना धंधा शुरू कर देते हैं. जानकारों का कहना है कि कोयला की अवैध खरीद बिक्री अधिकारियों के संरक्षण के बिना संभव नहीं है. इसके बदले उन्हें मोटा कमीशन मिलता है. बाइकों से होने वाली तस्करी के लिए लोगों को थर्मल और नारायणपुर थाना क्षेत्रों के अलग अलग स्थानों पर उगाही के लिए रखा जाता है. वह उस राशि को लेकर संबंधित थानों में जमा करते हैं. इसके बदले कुछ रकम उन्हें कमीशन के तौर पर दिया जाता है, बाकी बची राशि को पुलिस अपने खर्चे के लिए रखती है.

Also Read: बोकारो : कस्तूरबा गांधी विद्यालय में मिलीं गड़बड़ी पर डीसी नाराज, डीइओ को होगा शो-कॉज

Next Article

Exit mobile version