11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : तीन दिनों में बीएसएल के 30 क्वार्टरों से हटाया अवैध कब्जा

Bokaro News : जब्त किया जा रहा है अवैध कब्जा वाले क्वार्टरों का सामान

Bokaro News : बीएसएल क्वार्टर पर कब्जा व जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर प्रबंधन एक्शन मोड में है. बीएसएल ने अभियान चला कर तीन दिनों में अवैध कब्जा किये गये 30 क्वार्टरों को खाली कराया है. अतिक्रमण हटाने को लेकर बीएसएल की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. मतलब, क्वार्टर पर कब्जा व जमीन पर अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा. बीएसएल जमीन पर अतिक्रमण, अवैध निर्माण व कब्जा को लेकर प्रबंधन एक्शन मोड में है. इसके खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है. जमीन अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. अवैध निर्माण टूट रहा है. जमीन और क्वार्टर पर से कब्जा हटाया जा रहा है. सम्पदा न्यायालय, बोकारो की ओर से 12, 13 व 14 दिसंबर को अनधिकृत कब्जे वाले आवासों को मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और बीएसएल सुरक्षा विभाग की टीम की उपस्थिति में खाली कराने का अभियान चलाया गया. आवास खाली कराने के अलावा कब्जाधारियों का सामान भी संपदा न्यायालय द्वारा जब्त कर लिया गया है.

जिन क्वार्टरों को कराया गया खाली :

09B/D/0350, 04D/C/1042, 09B/D/346, 03D/E/0258, 03D/E/0359, 03D/D/0662, 03D/D/0701, 04D/C/1125, 04F/C/2198, 05D/C/2042, 05D/C/2041, 06A/D/3207, 06A/D/3415, 06A/D/3433, 06A/D/3436, 06A/C/1075, 06B/D/2126, 06B/E/3020, 06B/E/3068, 06B/E/4187, 06C/E/1022, 06D/E/2305, 08A/E/1042, 08A/E/1201,08A/E/1351, 08A/E/1418, 08A/E/2132, 08A/E/2341 08B/E/1042, 08A/R/1111 Block “A””””

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें