बेरमो क्षेत्र में दामोदर नद से अवैध ढंग से हो रहा बालू का उठाव
बेरमो क्षेत्र में दामोदर नद के बालू घाटों से इन दिनों धड़ल्ले से बालू की तस्करी की जा रही है.
बेखौफ माफिया. घाटों की बंदोबस्ती नहीं, पर धड़ल्ले से कर रहे बालू खननचलकरी पुल, हिंदुस्तान पुल फुसरो बालू घाट, बालू बैंकर घाट, ढोरी खास, करगली गेट, बेरमो, खेतको घाट से निकाला जा रहा है बालू
फुसरो.
बेरमो क्षेत्र में दामोदर नद के बालू घाटों से इन दिनों धड़ल्ले से बालू की तस्करी की जा रही है. रात के अंधेरे की कौन कहे, दिन के उजाले में घाटों से अवैध बालू का उठाव ट्रैक्टरों से किया जा रहा है. सबसे अधिक उठाव फुसरो क्षेत्र के चलकरी पुल के समीप होता है. यहां प्रतिदिन रात के नौ बजे से नावाडीह के आसपास के ट्रैक्टर बालू का उठाव करते हैं. फुसरो मुख्य बाजार होकर काफी तेज रफ्तार से बालू उठाव के लिए ट्रैक्टरों का आना-जाना लगा रहता है. इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. बताते चलें कि फुसरो बाजार में देर रात तक चहल-पहल रहती है. इस कारण कभी भी कोई घटना हो सकती है. फुसरो शहर के हिंदुस्तान पुल बालू घाट, बालू बैंकर घाट, ढोरी खास, करगली गेट, बेरमो, खेतको घाट से भी रात के अंधेरे में बालू का उठाव किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से बालू तस्करों व ट्रैक्टर मालिकों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष वैभव चौरसिया कहते हैं कि फुसरो बाजार होकर इन दिनों रोजाना रात में ट्रैक्टर से अवैध बालू ढोया जा रहा है. ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज रहती है कि असंतुलन होने पर बड़ी घटना घट सकती है. इस मामले में बेरमो सीओ से लिखित शिकायत की जायेगी.कोट :
मामला मेरे संज्ञान में आया है. अवैध बालू का उठाव रोकने के लिए छापेमारी की जायेगी. संजीत कुमार सिंह, सीओ, बेरमोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है