उत्पाद विभाग की छापेमारी में एक लाख रुपये का अवैध शराब जब्त

तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, सभी के खिलाफ मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 11:56 PM

बोकारो. सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को जिला उत्पाद विभाग की टीम ने चंदनकियारी थाना क्षेत्र के कुमीरडोबा, कुमारडीह, गमहरिया व अदराकुड़ी गांव में छापेमारी की. तलाशी के क्रम में घरों से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, देशी शराब, बीयर (वेस्ट बंगाल में बिक्री के लिए) महुआ शराब व जावा महुआ बरामद किया गया. सभी बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग एक लाख रुपये है. आरोपी श्यामलाल बाउरी, शंकर मांझी व दीनबंधु मांझी को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. संजय सिंह चौधरी के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है. टीम ने विदेशी शराब 27 लीटर, अवैध देसी शराब 58 लीटर, अवैध बीयर 46.8 लीटर, जावा महुआ 120 किलो, महुआ शराब 15 लीटर जब्त किया है. छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद सदर संजीत देव, अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट दीपिका कुमारी, अवर निरीक्षक उत्पाद कृष्णा प्रजापति आदि मौजूद थे.

पिंड्राजोरा पुलिस ने दो वारंटी को भेजा जेल

पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा पुलिस ने शुक्रवार को दो वारंटी को पड़कर जेल भेज दिया. जाला निवासी जीत लाल सिंह व हाजी हबीब हुसैन शाह को पकड़ा है. पुलिस की ओर से बताया गया कि जाला में हुई दो समुदाय के झड़प मामले में यह दोनों नामजद अभियुक्त थे. इसी के तहत पकड़ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version