कोयला का अवैध कारोबार हजारीबाग के रास्ते शुरू
नारायणपुर, पिलपिलो, सियारी के रास्ते निकाले जा रहे अवैध कोयला लदे ट्रक
बोकारो थर्मल.
लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद बेरमो के पेंक नारायणपुर, बोकारो थर्मल थाना क्षेत्रों से कोयले का अवैध कारोबार विष्णुगढ़-हजारीबाग के रास्ते शुरू हो गया है. अवैध कोयला का कारोबार आरंभ होने के साथ ही सीसीएल के कथारा एरिया अंतर्गत गोविंदपुर-स्वांग परियोजना के आउटसोर्सिंग एवं स्टॉक से कोयले की चोरी कर थाना क्षेत्र के डीपूओं में जमा किया जा रहा है. डीपूओं से कोयला रात्रि में ट्रकों द्वारा लोड कर विष्णुगढ़-हजारीबाग के रास्ते डिहरी की मंडी में भेजा जा रहा है़ इसके अलावा विष्णुगढ़ थाना के डोमाबेड़ा, पिपरा एवं तिलैया स्थित अवैध कोयला के डीपूओं से ट्रकों को लोड कर बुडगड्डा मोड़ पानी टंकी, बोकारो थर्मल के बोरोनाला एवं विष्णुगढ़ के नरकी के रास्ते ले जाया जा रहा है, जबकि पेंक नारायणपुर के नारायणपुर, पिलपिलो, सियारी आदि से अवैध कोयला लदे ट्रकों को निकाला जा रहा है. बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत हरिजन बस्ती ईंट भट्ठा के पीछे के डीपू से गुरुवार की रात्रि दो ट्रक अवैध कोयला मंडी ले जाया गया. कोयले के कारोबार में नया बस्ती, अरमो, नरकी एवं नवादा के कोयला तस्कर संलिप्त हैं. कोयले के कारोबार में ट्रकों को निकालने में कोयला तस्करों को एक मोटी रकम खर्च करना पड़ रहा है. बोकारो थर्मल के हरिजन बस्ती के ईंट भट्ठा के पीछे डीपू से गुरुवार की रात्रि कोयला लदे ट्रकों को निकालने के बाद बाकी के कोयला को झाड़ियों में ढंक कर रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है