पानी का अवैध कनेक्शन काटा, बड़ी मात्रा में पाइप जब्त

बीएसएल के पानी का अवैध कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ जलापूर्ति विभाग ने चलाया अभियान

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 11:19 PM

बोकारो. बीएसएल के पानी का अवैध कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ जलापूर्ति विभाग की ओर से बुधवार को अभियान चलाया गया. इस दौरान पानी का अवैध कनेक्शन काटा गया. साथ हीं, अवैध कनेक्शन में इस्तेमाल होने वाले पाइप को बड़ी मात्रा में जब्त किया गया. यहां उल्लेखनीय है कि पानी के अवैध कनेक्शन के कारण सेक्टरों के क्वार्टरों में पेयजलापूर्ति बाधित हो रही है, जिससे क्वार्टरवासी परेशान है. बीएसएल जलापूर्ति विभाग की टीम बुधवार को सेक्टर आठ पहुंची. यहां सेक्टर आठ ए प्लस टू हाइ स्कूल के बाउंड्री के अंदर से पानी का अवैध कनेक्शन बड़े पैमाने पर लिया गया था. पानी के पाइप को तोड़कर अवैध कनेक्शन जोड़ा गया था. पाइप को जमीन के अंदर डालकर ढंक दिया गया था. टीम ने जमीन खोदकर पाइप को निकाला व कनेक्शन काटा.

17 जुलाई 2023 को हुई थी नामजद व अज्ञात के खिलाफ शिकायत

बीएसएल प्रबंधन सेक्टरों में पानी की हो रही चोरी को लेकर सख्त हो गया है. इसके खिलाफ बीएसएल की ओर से लगातार अभियान चल रहा है. जहां पानी की चोरी हो रही है, वहां के संबंधित थाना में प्रबंधन की ओर से जुलाई-2023 में नामजद व अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी. सेक्टर नौ हरला थाना में सेक्टर आठ व नौ में तीन लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य के खिलाफ शिकायत की गयी थी. सेक्टर पांच व छह, को-ऑपरेटिव कॉलोनी मोड़, सेक्टर वन व सेक्टर 12 में पानी का अवैध कनैक्शन जोड़ने पर नामजद के खिलाफ शिकायत की गयी थी. 17 जुलाई को संबंधित थाना में आवेदन दिया गया था. विभिन्न थाना में दिये आवेदन में बीएसएल ने कहा था कि अवैध कनेक्शनधारियों द्वारा जलापूर्ति पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त करने से सीवर का पानी मिल जा रहा है. इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है.

कंपनी को हो रहा आर्थिक नुकसान

वहीं, क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की बार-बार मरम्मत कराना खर्चीला कार्य है. इससे बीएसएल को आर्थिक नुकसान हो रहा है. यहां उल्लेखनीय है कि टाउनशिप में दिन में एक बार ही जलापूर्ति होती है. ऐसे में अवैध कनेक्शन के कारण वैध आवासीय व व्यावसायिक उपभोक्ताओं को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. अवैध कनैक्शन पर अंकुश नहीं लगा तो टाउनशिप में पानी की भारी समस्या हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version